छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरदी बाजार-तरदा बाईपास और चांपा, उरगा, कोरबा, छुरी, कटघोरा फोरलेन सड़क निर्माण में आने वाले भूमि का अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी होने के बावजूद षडयंत्र पूर्वक भूमि के छोटे-छोटे टुकड़ों में क्रय-विक्रय कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने के प्रयास के मामले में थाना कोतवाली कोरबा में दर्ज मामले में जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

  


विशेष टीम का गठन एसपी की ओर से किया गया है. कोरबा जिले में तरदा-हरदी बाजार और पतरापाली से कोरबा के मध्य निर्मित होने वाले क्रमशः फोरलेन एवं नेशनल हाईवे-130 के लिए जमीन का अधिग्रहण और मुआवजा के मामले में जांच तेज हो गयी है. रोक लगाने के बाद भी फोरलेन व नेशनल हाईवे के मार्ग में आने वाले जमीनों को ज्यादा मुआवजा के लिए अनेक छोटे-छोटे टुकड़ों में रजिस्ट्री करने/कराने की जांच अब पुलिस की विशेष टीम करेगी.


Bastar Anganwadi News: हर साल लाखों का बजट, फिर भी किराए के जर्जर भवनों में पढ़ने को मजबूर नॉनिहाल, जानें क्या कहते हैं अधिकारी?


गौरतलब है कि कोतवाली थाना कोरबा में दो अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जनवरी महीने में दर्ज हुई इन दोनों एफआईआर के बाद जांच में तेजी लाई गई है. कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने दोनों प्रकरणों की त्वरित विवेचना के लिए एएसपी अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण में 6 सदस्यीय टीम गठित की है.


इस टीम कोरबा सीएसपी योगेश कुमार साहू, थाना प्रभारी कोतवाली रामेन्द्र सिंह, बालको थाना प्रभारी विजय चेलक, सायबर सेल प्रभारी एसआई कृष्णा साहू, एएसआई गणेशराम महिलांगे एवं प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन को शामिल किया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में coronavirus के 82 नए मामले आए, 2 मरीजों की हुई मौत, इस जिले में सबसे ज्यादा