छत्तीसगढ़ के कोरबा में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, SP ने दी अहम जानकारी
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब पीने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि तीनों ने बेदराम के घर महुआ की शराब पी थी. मौत का कारण जहरीली शराब या विषाक्त भोजन हो सकता है.
![छत्तीसगढ़ के कोरबा में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, SP ने दी अहम जानकारी korba Three dead after consuming raw liquor SP gave important information छत्तीसगढ़ के कोरबा में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, SP ने दी अहम जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/192dbdaea0d00b22eef4b3944590f4361718269343966359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमेर गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मालती बाई (50), राम सिंह (60) और बेदराम (49) की मौत हो गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन तीनों व्यक्तियों ने बेदराम के घर महुआ से बनी शराब पी थी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
SP ने दिया जवाब
कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि तीनों व्यक्तियों की मौत जहरीली शराब पीने से या विषाक्त भोजन करने से हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ इन जिलों की बदलेगी तकदीर? पूर्व पश्चिम एक्सप्रेस-वे केसरिया कॉरिडोर से विकास में आएगी तेजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)