Korea News: कोरिया में दल से बिछड़े हाथी ने एक ग्रामीण को किया घायल, फसलों को पहुंचाया नुकसान
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया में हाथियों के झुंड से अलग होकर अकेला हाथी ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र में हाथी को लेकर दहशत का माहौल बन गया.
Chhattisgarh Elephant Terror: छत्तीसगढ़ के कोरिया (Korea) वन मंडल अंतर्गत खड़गंवा वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक बार फिर एक हाथी की धमक से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. बीते दिन हाथी को कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में विचरण करते देखा गया. अकेला हाथी झुंड से अलग होकर पसान रेंज से बीते 27 सितंबर को रात के डेढ़ बजे बैकुंठपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र खड़गंवा के सकड़ा बीट के ग्राम टंगटेवा पारा में पहुंचा. यहां हाथी ने टंगटेवा निवासी लक्ष्मण सिंह पिता झुरई (60 वर्ष) को घायल कर दिया. उन्हें वन परिक्षेत्र खड़गंवा के कर्मचारियों के सहयोग से 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खडगंवा में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
ग्रामीणों में है भय का माहौल
गांव के एक व्यक्ति पर हमले के कारण ग्रामीण क्षेत्र में हाथी को लेकर दहशत का माहौल बन गया. क्षेत्र में हाथी के आ जाने से ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने हाथी के दस्तक की जानकारी वन विभाग को दे दी. जिसके बाद से विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों हाथी के संभावित मार्ग पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों से दूरी बनाए रखें. किसी भी प्रकार से हाथियों से छेड़छाड़ ना करें. खड़गंवा वन परिक्षेत्र के बीट बेलबहरा के कक्ष क्रमांक 598 में हाथी किसानों के फसलों को खा रहा है. बेलबहरा के उक्त कक्ष क्रमांक के सोनसाय अगरिया के घर के समीप खेत में लगी फसल को हाथी अपना आहार बना रहा है जिससे कई किसानों के तैयार हो रही फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है.
100 से अधिक हाथियों का दल विचरण कर रहा
सरगुजा संभाग में इन दिनों हाथियों ने आतंक मचा रखा है. सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर जिले के अलग-अलग इलाकों लगभग 100 से ज्यादा हाथियों का दल विचरण कर रहा है. हाल ही तीन हाथियों का दल सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के करीब पहुंच गया था. इन हाथियों ने खेत में फसल की रखवाली कर रही एक महिला की कुचलकर जान ले ली. इसके अलावा बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में लगभग 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जो रोजाना बस्तियों में घुसकर मकान तोड़ने के साथ फसलों को रौंद रहे हैं.
जशपुर जिले के अलग-अलग वन परिक्षेत्र में लगभग 65 हाथियों का दल घूम रहा है, जिससे जंगल के आसपास की बस्तियों में खतरा बना हुआ है. सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में प्यारे हाथी ने आतंक मचा रखा है, जो किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.
वन विभाग की टीम कर रही निगरानी
वन विभाग की ओर से जंगल किनारे की बस्तियों को खाली कराया जा रहा है. रात में हाथियों से सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीणों को सामुदायिक भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र में आश्रय दिया जा रहा है. हाथी मित्र दल और विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव में मुनादी कराया जा रहा है, जिससे हाथी अगर बस्तियों की ओर बढ़ें तो उससे पहले ग्रामीण सतर्क हो जाएं. वन विभाग के अधिकारी हाथियों द्वारा किए नुकसान का आंकलन कर प्रकरण तैयार कर मुआवजा राशि तत्काल प्रदान कर रहे हैं. वन विभाग की अलग-अलग टीमें हाथियों की निगरानी में लगे हुए हैं.
Chhattisgarh News: शराबबंदी के लिए BJP महिला मोर्चा करेगी हुंकार रैली, एक लाख महिलाएं होंगी शामिल