Korea: जिला अस्पताल में खराब पड़ी बायोमीट्रिक मशीन, लेट से आने लगे डॉक्टर और स्टाफ
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर अस्पताल में बायोमीट्रिक अटेंडेंस की सुविधा थी लेकिन यह मशीन कई महीनों से खराब पड़ी है और इस वजह से डॉक्टर और स्टाफ की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती.
![Korea: जिला अस्पताल में खराब पड़ी बायोमीट्रिक मशीन, लेट से आने लगे डॉक्टर और स्टाफ korea hospital biometric machine does not work doctors do not come on time ann Korea: जिला अस्पताल में खराब पड़ी बायोमीट्रिक मशीन, लेट से आने लगे डॉक्टर और स्टाफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/0e04185fd42c7351b7eb11d10c3b3bc31701947832413490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Korea News: छत्तीसगढ़ के कोरिया (Korea) जिला के बैकुंठपुर (Baikunthpur) अस्पताल में कुव्यवस्था को लेकऱ कई बार शिकायत के की गई है लेकिन कड़ी कार्रवाई न होने से व्यवस्था सुधरने के बजाए बिगड़ते चली जा रही है. आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ कभी भी समय पर नहीं आते. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल अधीक्षक ही समय पर अस्पताल नहीं आते हैं जिसके कारण अस्पताल के अन्य स्टाफ भी बेफिक्र होकर अस्पताल आते हैं. जबकि अस्पताल को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल अधीक्षक की नियुक्ति की है ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों का समय पर उपचार हो सके लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है.
यहां के डॉक्टर और नर्स सहित अन्य स्टाफ समय पर अस्पताल पहुंचे साथ ही उनकी उपस्थित दर्ज हो, इसके लिए सरकार द्वारा बायोमीट्रिक मशीन लगाई गई थी. मशीन के लग जाने से कुछ महीने तो ठीक से उपस्थित दर्ज हुई और कर्मचारी समय पर काम पर आन लगे लेकिन जो लोग पहले समय से नहीं आते थे या अस्पताल से जल्दी घर चले जाते थे उनके लिए मशीन लग जाने से परेशानी बढ़ने लगी. इसके बाद सुनियोजित ढंग से बायोमीट्रिक मशीन को खराब कर दी गई ताकि अस्पताल में आने जाने की बाध्यता खत्म हो जाए और अपने समय पर आते जाते रहें. महीनों बीत जाने के बाद भी बिगड़ी मशीन को अभी तक ठीक नहीं किया गया है.
दूसरी पाली में आते हैं कम डॉक्टर
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में प्रथम पाली और दूसरी पाली में डॉक्टरों को आकर मरीजों को देखना होता है. लेकिन कई डॉक्टर ऐसे है जो प्रथम पाली में कुछ घंटे के लिए आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चले जाते है फिर दूसरी पाली में नहीं आते. ऐसे में मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है. बायोमीट्रिक मशीन लग जाने से ऐसे समस्त डॉक्टरों को दोनों समय अपनी उपस्थिति मशीन के माध्यम से दर्ज करानी होगी.
जल्द बायोमीट्रिक मशीन को किया जाएगा ठीक
इस संबंध में जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशीष करन ने कहा कि अस्पताल में लगाया गई मशीन को जल्द सुधार लिया जाएगा ताकि कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज हो सके. साथ ही समय से न आने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी.
अस्पताल अधीक्षक करते थे वार्डों का निरीक्षण
पूर्व में पदस्थ अस्पताल अधीक्षक समय पर सुबह 9 बजे अस्पताल पहुंचकर सभी वार्डों का निरीक्षण करते थे. फिर अपने कक्ष में बैठकर मरीजों को भी देखते और कार्यालयीन कार्य भी पूरा करते थे. जब समय पर अस्पताल अधीक्षक आ जाते हैंतो निश्चित ही अस्पताल के अन्य डॉक्टर और स्टाफ भी समय पर आने लगते हैं. जो स्टाफ और डॉक्टर समय पर नहीं आते तो उनका वेतन काटा जाता है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में CM पर सस्पेंस बरकरार, जेपी नड्डा से मिलीं रेणुका सिंह, 30 मिनट चली मुलाकात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)