Korea News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया (Korea) जिले में क्रिप्टो करेंसी में कई लोग कम समय में अधिक राशि प्राप्त करने के लालच में फंसकर अपनी जमा पूंजी गंवा बैठे हैं. क्रिप्टों करेंसी में जमा की गई पूंजी को कई गुना करके वापस देने के दावे को लेकर इसके एजेंटों ने लोगों को कई प्रलोभन दिए. इसके चलते कई लोगों ने क्रिप्टो करेंसी में अपनी राशि जमा की, लेकिन समय बीतने के बाद भी अपनी राशि नहीं मिलने के कारण वो परेशान हो गए हैं और एजेंटों के चक्कर काट रहे हैं.
कई एजेंट तो ऐसे हैं, जो सीधी सी बात कह देते हैं कि एफआईआर करनी हो तो कर दो. इसके बावजूद कई लोग पुलिस में इस तरह की ठगी को लेकर शिकायत नहीं कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले में कई लोग अधिक राशि पाने के चक्कर में लाखों रुपये क्रिप्टो करेंटी में जमा कर चुके हैं और अब उसे पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं. कई बार लोग अपने एजेंट से केवल जमा राशि ही देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन एजेंट जमा राशि देने से भी साफ मना कर दे रहे हैं.
कोरिया सहित कई जिलों में बनाया गया लोगों का ग्रुप
ऐसे में निराश होकर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाले लोग अपना जमा धन डूबा मान कर चुप बैठ गए हैं. दरअसल, कोरिया-एमसीबी जिले सहित पड़ोसी जिले के लगभग ढाई सौ लोगों का अगस्त 2021 में हाईपर टीम के नाम से एक ग्रुप बनाया गया था. इस ग्रुप में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बाद राशि के लेन देन सहित होने वाले फायदों का लालच दिया जाता था. बाद में जब लोगों को समझ आया कि उनका पैसा फंस चुका है, तो अनेक लोगों ने इस ग्रुप में अपनी नाराजगी जताई और पैसे की मांग शुरू की गई. उसके बाद ग्रुप के एडमिनों ने चुप्पी साध ली.
पढ़े लिखे लोग हुए ठगी के शिकार
क्रिप्टो करेंसी में कुछ समय में ही पैसा दुगुना तिगुना करने की लालच में कई लोग ठगी के शिकार हो गए हैं. खास बात यह है कि ज्यादातर पढ़ लिखे लोग ठगी के शिकार हुए हैं. इनमें कई अधिकारी कर्मचारी सहित शहर के व्यापारी शामिल हैं. ठगी के शिकार होने के बाद ऐसे लोग अपनी बदनामी के डर से भी शिकायत नहीं कर रहे हैं. चिटफंड कंपनी रोज वैली में भी कोरिया जिले से हजारों लोग अपने लाखों जमा करके बैठे हैं, जिन्हे रिर्टन नहीं मिल पाया है. इन सबके बीच कंपनी अपने दफ्तर पर ताला लगाकर भाग गई है.
सहारा इंडिया में भी कई लोगों की राशि है जमा
इसके बाद भी कंपनी के एजेंट निवेशकों को उनके पैसे मिलने का आश्वासन दे रहे हैं. एजेंटों का कहना है कि मामला कोर्ट में चल रहा है. आने वाले दिनों में सभी का भुगतान होगा. जानकारी के अनुसार रोज वैली में पैसे जमा करने वाले अधिक ब्याज के चक्कर में फंस गए और अब अपनी ही जमा राशि पाने के लिए परेशान हो रहे हैं. वहीं एजेंट निवेशकों को जल्द ही पैसे का भुगतान होने का आश्वासन दे रहे हैं. सहारा इंडिया में भी कोरिया जिले के लोगों ने अपनी राशि जमा की है. मैच्यूरिटी हो जाने के बाद भी सहारा इंडिया द्वारा निवेशकों को राशि नहीं दी जा रही है. कुछ महीने पहले सहारा इंडिया ने निवेशकों से ऑनलाइन जानकारी भराई, ताकि उनके निवेशकों की जमा राशि लौटाई जा सके.
पहले 10 हजार और उसके बाद बड़े रकम की राशि लौटाने की बात कही जा रही थी. सहारा इंडिया में जिले के लोगों के लाखों रुपये जमा है, जो कई साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पा रहे हैं, जिसे लेकर सहारा के निवेशक परेशान हैं. वहीं जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी रायपुर जिले में क्रिप्टो करंसी में निवेश करने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और जांच में तेजी लाने के आदेश पुलिस को दिए हैं.
ये भी पढ़ें- New Year 2024: दुर्ग पुलिस ने साल के पहले दिन पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड, जिले में अपराध में आई 12% की कमी