Korea News: अब तक आपने डॉक्टरों को सिर्फ इलाज करते देखा होगा, लेकिन कोरिया (Korea) जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के डॉक्टर राकेश शर्मा इलाज के साथ-साथ लोगों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश दे रहे है. बैकुंठपुर के शर्मा हास्पिटल के संचालक डॉक्टर राकेश शर्मा अपने अस्पताल में होने वाली डिलीवरी में बच्चे के पैदा होने पर परिजनों को मुफ्त में पौधे देते हैं और कहते हैं बच्चे की ही तरह इस पौधे की भी हिफाजत करें. डॉक्टर शर्मा परिजनों को पांच-पांच पौधे मुफ्त देते हैं.


बैकुंठपुर के प्रतिष्ठित डॉक्टर डॉ राकेश शर्मा अस्पताल के संचालक भी है. वो काफी सालों से अपने हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं. साथ ही समाज की ओर भी उनका ध्यान आकर्षित हुआ है. वो लगातार जनसेवा के लिए गांव-गांव भ्रमण करते हैं. उन्होंने संकल्प लिया है कि वो पर्यावरण को बचाने के लिए अपने निजी भूमि पर 5000 पौधे लगाएंगे. साथ ही लोगों को मुफ्त में पौधे देंगे. इसी तारतम्य में अभी तक वो तीन हजार से ज्यादा पौधे अपने खेत-खलिहान में लगा चुके हैं.




डॉक्टर शर्मा देते हैं मुफ्त में पौधे
वहीं उनके अस्पताल में अब जो भी मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं, उन्हें भी डॉक्टर शर्मा मुफ्त पौधे दे रहे हैं. साथ ही उनसे यह निवेदन भी किया जा रहा है कि अपने सामर्थ्य के अनुसार उनको जितने भी पौधे चाहिए, वो डॉक्टर शर्मा अस्पताल से ले जा सकते हैं. साथ ही डॉक्टर शर्मा ने पौधे ले जाने वालों से यह निवेदन भी किया है कि सारे पौधों को बड़े होने तक संभालें. डॉ शर्मा का यह भी कहना है कि जब हम कोई पौधा लगाते हैं, तब वह एक छोटे बच्चे की तरह होता है. जिस तरह बच्चे की परवरिश करनी पड़ती है, उसी तरह पौधे की भी देखरेख करनी पड़ती है.




उनका सभी से यही निवेदन है कि सब पौधे लगाएं. साथ ही उन पौधों को जीवित रखें और बड़े होने तक उनकी सेवा करें. बताने की आवश्यकता नहीं है कि पेड़ हर तरह से लाभदायक होते हैं. डॉ शर्मा ने बताया कि जिन व्यक्तियों को फलदार वृक्ष के पौधे चाहिए, वो शर्मा अस्पताल से मुफ्त ले जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास आम, जामुन, नींबू, आंवला, अमरूद, लीची के पौधे उपलब्ध हैं. आप आकर मुफ्त वहां से पौधे ले जा सकते हैं.


Surajpur News: होटल में युवक के फांसी लगाने के मामले में 6 लोगों की खिलाफ केस, सट्टा बाजार से जुड़े हैं तार, जानें पूरा मामला