Koriya Vaccination Update: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बच्चों में टीकाकरण को लेकर उत्साह, दो दर्जन स्कूलों में सौ फीसदी वैक्सीनेशन
Koriya News: जिले के सबसे दूरस्थ भरतपुर ब्लॉक के सबसे अधिक स्कूलों समेत 22 स्कूलों में 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, साथ ही 5 दिनों में 23 हजार बच्चों को कोरोना का टीका लग चूका है.
![Koriya Vaccination Update: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बच्चों में टीकाकरण को लेकर उत्साह, दो दर्जन स्कूलों में सौ फीसदी वैक्सीनेशन koriya 100 percent of 22 school children have been vaccinated in tribal areas ANN Koriya Vaccination Update: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बच्चों में टीकाकरण को लेकर उत्साह, दो दर्जन स्कूलों में सौ फीसदी वैक्सीनेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/d07676381ce0e346a7e4c46331aa7f59_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koriya Vaccination Update: नए साल में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरु किया है. जिसके बाद इस आयु वर्ग के बच्चों में कोरोना टीकाकरण को लेकर बेहद उत्साह देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ का कोरिया जिला प्रशासन की गंभीरता के कारण बच्चों में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. जिले में पिछले पांच दिनों में ही 23 हजार बच्चों का टीकाकरण कर लिया गया है. इतना ही नहीं जिले के करीब दो दर्जन स्कूलों में सत प्रतिशत बच्चों को कोरोना टीका लग चुका है. जिसको अधिकारियों का सकरात्मक प्रयास और स्वास्थ विभाग की मेहनत का नतीजा माना जा सकता है.
5 दिन में 23 हजार से अधिक बच्चों का हुआ टीकाकरण
कोविड की तीसरी लहर की दस्तक और ओमीक्रोन संक्रमण के दहशत के बीच कोरिया जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण की गति में काफी इजाफा देखा जा रहा. जिले के 186 शासकीय और निजी स्कूलों की फेहरिस्त तैयार करके 39 हजार 645 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अभिभावकों के सहयोग और बच्चों के उत्साह की वजह से पिछले पांच दिनों में ही 23 हजार 160 स्कूली बच्चों के टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. कक्षा 9वी से 12वी तक के बच्चों के टीकाकरण के इस कार्य में जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की भूमिका की अभिभावक भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
22 स्कूलों में 100% टीकाकरण
जिले में एक तरफ जहां बड़े और बुजुर्ग अभी तक टीकाकरण को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां पाल कर बैठे थे. वहीं बच्चों में टीकाकरण और अपने स्वास्थ के प्रति जागरूकता को देखकर जिला प्रशासन ने बच्चों के टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की है. आलम ये है कि जिले में एक तरफ तो 23 हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण हो चुका है, तो वहीं जिले के 22 ऐसे स्कूल भी हैं जहां बच्चों के उत्साह की वजह से पहले डोज का सत् प्रतिशत टीका लग चुका है. इनमे जिले के बैकुण्ठपुर ब्लॉक के 3 स्कूल, मनेन्द्रगढ विकासखंड से 7 स्कूल, खडगंवा विकासखण्ड के 4 स्कूल और जिले के सबसे दूरस्थ ब्लॉक भरतपुर के 8 स्कूल शामिल हैं, मतलब ब्लॉक अनुसार ये आकड़े बताते हैं कि कोरिया जिले में सबसे दूरस्थ अंचल के स्कूल के बच्चे टीकाकरण के लिए सबसे अधिक उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)