Koriya News: सीएम बघेल की सख्ती के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, अवैध खनन करते वाहन जब्त
Koriya News: कोरिया में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सीएम बघेल की सख्ती का असर देखने को मिला. कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया है.
Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सीएम भूपेश बघेल की सख्ती का असर देखने को मिला है. कोरिया कलेक्टर कुलदीप के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने सोनहत में अवैध उत्खनन और परिवहन करते वाहनों को जब्त किया है. जिला खनिज विभाग द्वारा आज तहसील सोनहत क्षेत्र में औचक निरीक्षण करते हुए खनिज रेत के 02 वाहन एवं खनिज मिट्टी के 01 वाहन को अवैध परिवहन करते पाया गया. वहीं विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में खनिज ईंट के 03 वाहन अवैध परिवहन करते पाये गये. इन वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जब्त कर समीपस्थ थाना की सुपुर्दगी में दिया गया है.
वाहन मालिकों पर नियमानुसार अर्थदण्ड की कार्रवाई
गौरतलब है कि जिला कोरिया में खनिजों के अवैध परिवहन एवं उत्खनन को नियंत्रित करने के लिए खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन एवं उत्खनन में लिप्त वाहन मालिकों पर नियमानुसार अर्थदण्ड की कार्रवाई की जा रही है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक कुल 141 वाहन मालिकों पर अवैध रेत परिवहन करने पर 15 लाख 23 हजार 625 रुपए का अर्थदण्ड वसूल किया गया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक जिला कोरिया में सभी खनिजों जैसे रेत, ईंट, मुरूम, मिट्टी, साधारण पत्थर, बोल्डर, गिट्टी को मिलाकर अवैध परिवहन के कुल 251 प्रकरण और अवैध उत्खनन और भण्डारण के 06 प्रकरण दर्ज कर वाहन मालिकों पर कार्रवाई करते हुए कुल 30 लाख 16 हजार 282 रूपए का अर्थदण्ड वसूल किया गया है.
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन नहीं होना चाहिए. किसी भी जिले से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर और एसपी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे. अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नही होने पर जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने अवैध उत्खनन रोकने के लिए कलेक्टर और एसपी को स्वयं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.
जिला खनिज अधिकारी त्रिवेणी देवांगन ने बताया कि विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता, परिवहनकर्ता, भण्डारणकर्ता के विरूध्द निरंतर कार्रवाई की जा रही है तथा आगे भी विभाग द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता, परिवहनकर्ता, भण्डारणकर्ता के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-