Koriya News: सीएम बघेल ने बैकुंठपुर विधानसभा को दी कई सैगातें, आदिवासी किसान के घर किया भोजन
Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर कई घोषणाएं की.
![Koriya News: सीएम बघेल ने बैकुंठपुर विधानसभा को दी कई सैगातें, आदिवासी किसान के घर किया भोजन Koriya CM Bhupesh Baghel met people in Baikunthpur Assembly Patna koriya Chhattisgarh announcements ANN Koriya News: सीएम बघेल ने बैकुंठपुर विधानसभा को दी कई सैगातें, आदिवासी किसान के घर किया भोजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/c6577ecba1be2b08ab676e470087daa6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. ग्राम पंचायत पटना और पोड़ी में आयोजित जन चौपाल में शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया और आम जनता से सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने विकास को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक कई घोषणाएं की.
लगा दी घोषणाओं की झड़ी
पटना जन चौपाल में ग्राम पंचायत पटना को नगर पंचायत का दर्जा देने, पटना और शिवपुर में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने, पटना में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने, ग्राम पंचायत बुढार में नवीन विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, बैकुंठपुर में औद्योगिक क्षेत्र की स्वीकृति प्रदान, शिवपुर चर्चा में 20 बिस्तर नवीन अस्पताल का निर्माण, बैकुंठपुर के रेशम परियोजना केंद्र बड़गांव एवं उरूमदुगा में विद्युतीकरण, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर में जूलॉजी, बॉटनी, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, हिंदी का पोस्ट ग्रेजुएट कक्षा शुरू करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है.
हाट बाजार क्लिनिक से मिल रहा लाभ
पटना जन चौपाल में ग्राम सोरगा से आए रामलखन यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि हाट बाजार क्लिनिक से घर के पास ही नि:शुल्क इलाज और दवाइयां मिल रही हैं. इससे अस्पताल तक आने जाने और डॉक्टर की फीस व दवाइयों पर होने वाला खर्च बच रहा है. उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया.
इसके बाद भूमिहीन श्रमिक शांति ने बताया कि उसे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ मिल रहा है. योजना के तहत मिली राशि से उन्होंने सिलाई मशीन खरीदी है. मुख्यमंत्री ने उसे बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं स्वावलंबी हो रही हैं. यह अच्छी बात है.
आय कैसे बढ़े, इसके लिए लगातार कर रहे काम
मुख्यमंत्री ने पटना भेंट मुलाकात जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों को आय कैसे बढ़े, इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. हमारी सरकार लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के साथ साथ भूमिहीन श्रमिकों की आय बढ़ाने के लिए भी योजना शुरू की गई है.
महिला समूहों को भी गौठान के माध्यम से रोजगार मिल रहा है. लघु वनोपजों के लिए समर्थन मूल्य घोषित करने के साथ उनका प्रसंस्करण कर मूल्य संवर्धन कर रहे हैं, जिससे ज्यादा आमदनी हो रही है. पहले समर्थन मूल्य पर केवल सात वनोंपजों की खरीदी होती थी. जिसे बढ़ाकर अब हम 65 तरह के वनोंपजों की खरीदी कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सार्वभौम पीडीएस, राशन कार्ड वितरण, सुपोषण अभियान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वन अधिकार पट्टा वितरण और मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का फीडबैक लिया.
आदिवासी किसान के घर किया भोजन
पटना में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खाना खाने के लिए एक आदिवासी किसान अनिरुद्ध प्रताप सिंह के घर पहुंचे. यहां उनकी माताजी राधादेवी और परिवार के सदस्यों ने अक्षत तिलक लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारंपरिक रूप से सरई पान के दोने और पत्तल में भोजन किया. परिवार के सदस्यों ने सीएम को खाने में मुनगा भाजी, सरसों भाजी, लकड़ा की चटनी, उड़द बड़ा, पुआ, ईढ़र, चौसेला, पताल की चटनी परोसा गया.
राधादेवी ने मुख्यमंत्री के आगमन की खुशी को बयां करते हुए कहा कि "हमर बर अब्बड खुशी के दिन है जे प्रदेश के मुखिया पहुना बन के हमर घर आईस हे." मुख्यमंत्री ने इस मौके पर परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उनका हाल जाना और सभी को उपहार भी भेंट किए.
इसे भी पढ़ें:
Janjgir-Champa News: घर में कोबरा के 12 बच्चे मिलने से दहशत, आठ घंटे तक ऐसे किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)