Koriya News: एक बार फिर दिखा सीएम भूपेश बघेल का अनोखा अंदाज, देखते रह गए आईजी, एसपी और कलेक्टर
Jashpur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक बार कोरिया जिले में उनका यही अंदाज देखने को मिला.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खुला मिजाज किसी से छिपा नहीं है. जब भी मौका मिलता है वे कुछ ऐसा काम कर जाते हैं जो सुर्खियां बन जाती हैं. चाहे वो उनका कड़क अंदाज हो या जनता के प्रति बेशुमार प्यार. इसके कई उदाहरण हाल ही में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में देखें जा रहे हैं. जशपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम बघेल ने बच्चों की खुशी के लिए उनके संग डांस किया. जनता के समस्याओं को खुलकर सुना और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं अब उनकी एक और तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है और जनता के बीच विश्वास मजबूत कर रही है.
सीएम ने खुद हल चलाकर की खेत की जुताई
दरअसल, कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पाराडोल में मुख्यमंत्री का भेंट-मुलाकात जन चौपाल आयोजित था. यहां चौपाल के बगल में एक किसान अपने खेत में धान बुवाई के लिए हल चला रहा था. तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नांगर-बइला (हल और बैल) देखकर खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने किसान के हाथ से हल का मुठ थाम लिया और खुद हल चलाने लगे. उन्होंने खेत में 'सोनम' धान का छिड़काव कर बुवाई भी की. यह खेत गांव के कोटवार भागीरथी को कोटवारी जमीन के रूप में मिली हुई है. उनके पिता और दादा ने भी गांव में कोटवारी की थी और वे इस जमीन पर तब से ही खेती करते आ रहे हैं.
In Photos: उदयपुर घटना को लेकर बस्तर संभाग के 4 जिलों में दिखा बंद का असर, देखें तस्वीरें
देखते रह गए आईजी, एसपी और कलेक्टर
सीएम ने खेत की जोताई की और बीज बोने के बाद छत्तीसगढ़ महतारी से अच्छी फसल होने की मन्नत मांगी. इस दौरान भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आए लोगों ने सीएम के इस किसानी अंदाज को देखकर खूब तारीफ की. वहीं सीएम के गार्ड उनका पहरा देते रहे,और आईजी, कलेक्टर और एसपी इस पल को देखते रहे.
पाराडोल में की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाराडोल जन चौपाल में तेंदू कांड-पाराडोल में हसदेव नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, पाराडोल स्थित हाईस्कूल तक पक्की सड़क का निर्माण, ग्राम भवता मुख्य मार्ग से बड़का भवता पहुंच मार्ग लगभग 7 किमी पक्की सड़क का निर्माण, हसदेव नदी पर एनीकट का निर्माण, नगर पंचायत झगराखांड़ में मिनी स्टेडियम का निर्माण, ग्राम पंचायत नारायणपुर मुख्य मार्ग से घुईपानी तक 3 किमी पक्की सड़क, छिपछिपी हाई स्कूल के लिए नया भवन का निर्माण कराने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है.
In Pics: इस प्राइमरी स्कूल में कॉपी-किताब छोड़, झाड़ू लगा रहे बच्चे, देखें तस्वीरें