Koriya News: टीचर की भूमिका में नजर आये कोरिया जिले के कलेक्टर, बच्चों को पढ़ाया संस्कृत का पाठ
Koriya Latest News: छत्तीसगढ़ में 15 जून से सभी स्कूल खुल गए हैं. जिसके बाद कोरिया जिले के कलेक्टर स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने छात्रों को संस्कृत पठाया.
![Koriya News: टीचर की भूमिका में नजर आये कोरिया जिले के कलेक्टर, बच्चों को पढ़ाया संस्कृत का पाठ Koriya Collector Kuldeep Sharma appeared in role of teacher taught Sanskrit to 10th class children Chhattisgarh ANN Koriya News: टीचर की भूमिका में नजर आये कोरिया जिले के कलेक्टर, बच्चों को पढ़ाया संस्कृत का पाठ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/dd70c27a167792eaf9087a8de108269b1656992210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा इन दिनों शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जिले के अलग अलग क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ में 15 जून से शिक्षण सत्र 2022-23 प्रारंभ हो चुका है. राज्य सरकार ने स्कूल की साफ सफाई, बच्चों को किताबें, गणवेश सहित अन्य शिक्षण संबंधी आवश्यकताएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में कोरिया जिले के कलेक्टर स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं.
निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर कुलदीप शर्मा आज बैकुंठपुर विकासखंड में संचालित एक हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंचे. यहां उन्होंने शिक्षक की भूमिका निभाई, और बच्चों को संस्कृत पढ़ते नजर आए. इस दौरान कलेक्टर को शिक्षक के रूप में अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश हुए. बच्चों ने खुलकर कलेक्टर के सवालों का जवाब दिया.
कलेक्टर ने बच्चों को संस्कृत पढ़ाया
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ग्राम जमगहना में हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान वे कक्षा 10वीं में पहुंचे. यहां शिक्षक द्वारा बच्चों को संस्कृत पढ़ाया जा रहा था. तब कलेक्टर खुद शिक्षक बन गए और बच्चों को संस्कृत का पाठ पढ़ाया. संस्कृत पढ़कर उसका अर्थ पूछा. तब कक्षा में मौजूद 10वीं की छात्रा ईशा राजवाड़े ने कलेक्टर को संस्कृत भाषा पढ़कर उसका अर्थ बताया. इस पर कलेक्टर ने छात्रा के उत्साहवर्धन के लिए कक्षा में तालियां बजवाई. कलेक्टर से बातचीत में छात्रा ईशा राजवाड़े ने बताया कि वह शिक्षक बन गांव के बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहती है.
औचक निरीक्षण कर रहे कलेक्टर
गौरतलब है कि, गर्मी की छुट्टियों में देखरेख के अभाव में कई स्कूलों की हालत जर्जर हो जाती है. वहीं स्कूली बच्चे लंबी छुट्टी के बाद स्कूल आने में संकोच करते हैं. ऐसे में जिले के बड़े अधिकारी गांव गांव में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो इसका सकारात्मक असर देखने को मिलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. जिससे स्कूलों की मूलभूत आवश्यकताएं और बच्चों की उपस्थिति सहित अध्ययन संबंधी जानकारी मिल सके.
समाज के लिए भूमि आबंटन के निर्देश
इसके बाद कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के घोषणा पर विभिन्न समाज के लिए भवन के लिए भूमि चिन्हांकन का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न समाज को भूमि आबंटन के निर्देश पर बैकुण्ठपुर के चेरवापरा में भूमि अवलोकन कर कलेक्टर ने 2.5 एकड़ प्लाट का चिन्हांकन कर भूमि आबंटन किए जाने के एसडीएम को निर्देश दिए.
जाति प्रमाण पत्र कैम्प का निरीक्षण
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सोरगा में जाति प्रमाणपत्र शिविर का निरीक्षण कर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को एक माह के भीतर सारी प्रक्रिया पूर्ण कर जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन लेकर आए लोगों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. आवेदन लेकर आयी गोड़ जनजाति की कमला सिंह ने कलेक्टर शर्मा को बताया कि उन्हें शिविर के बारे में ग्राम के चौकीदार ने घर आकर बताया, तो मैंने यहां स्वयं और अपने भाई के जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया है.
स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए स्थल निरीक्षण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पटना में हुई भेंट-मुलाकात में पटना में स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू की घोषणा के अनुपालन में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण कर एसडीएम बैकुण्ठपुर को जल्द प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)