Koriya News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मगंलवार को अपने निवास कार्यालय में एक बैठक के दौरान सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को जेनेरिक दवाइयां लिखे जाने के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने ब्रांडेड दवाइयां लिखने वाले डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए थे.
कलेक्टर ने कार्रवाई की दी चेतावनी
इसी क्रम में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज जिला अस्पताल सहित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर पिछले दो दिनों में डॉक्टरों द्वारा लिखी गई पर्चियों की जांच की. उन्होंने सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जेनेरिक दवाइयों की बजाए ब्रांडेड दवाइयां लिखने पर नाराजगी जताई. उन्होंने मेडिकल कोड ऑफ कंडक्ट की तहत चार डॉक्टरों को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने सख्त शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि पुनः इस प्रकार की स्थिति पाई जाने पर डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर शर्मा ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को औषधि निरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित कर निरंतर जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने दिए थे ये निर्देश
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय प्रशासन और आवास पर्यावरण विभागों की बैठक में बीते मगंलवार को अफसरों को निर्देश दिए थे कि सरकारी डॉक्टरों ने अगर ब्रांडेड दवा लिखी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने तत्काल कलेक्टरों और सीएमएचओ को निर्देश जारी किया कि डाक्टरों का जेनेरिक दवाइयां लिखना सुनिश्चित किया जाए.