Koriya: जर्जर भवन में पुलिस सहायता केंद्र, सालों बाद भी नहीं बन सका भवन, बढ़ गए गांव, स्टाफ घटे
Chhattisgarh News: कोरिया में पुलिस सहायता केंद्र में स्टाफ बढ़ाने की बजाय घटा दिए गए हैं. पुलिस सहायता केंद्र पोडी बचरा को 36 गांवों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है. छत से पानी टपकता है.
Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पोडी बचरा में साल 1994-95 में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई थी और इसके कई वर्ष बीतने के बाद पोडी बचरा में स्थित पुलिस सहायता केंद्र को पुलिस चौकी में उन्नयन करने की घोषणा एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने किया था. इसका उन्नयन तो आज तक नहीं हो पाया है. वहीं पहले जहां पुलिस सहायता केंद्र में जितने स्टाफ कार्यरत थे, उसमें बढ़ोतरी करने की बजाय कमी कर दी गई. यही नहीं पुलिस सहायता केंद्र बचरा पोडी में पहले जहां 29 गांव शामिल थे, वहीं पुलिस सहायता केंद्र को चौकी में उन्नयन करने की घोषणा के बाद 7 गांव को और शामिल कर लिया गया. इस तरह पुलिस सहायता केंद्र का उन्नयन चौकी में हुआ नहीं और गांवों की संख्या बढ़ा दी गई और स्टाफ की संख्या घटा दी गई. अब अल्प स्टाफ में पुलिस सहायता केंद्र पोडी बचरा को 36 गांवो में शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है.
पुलिस सहायता केंद्र में स्टाफ
जानकारी के अनुसार पुलिस सहायता केंद्र पोडी बचरा मे पूर्व में जहां एक प्रभारी के रूप में सहायक उप निरीक्षक थे. इसके अलावा 2 प्रधान आरक्षक, 8 आरक्षक तथा 9 की संख्या में नगर सैनिक मिले थे. इस तरह प्रभारी सहित कुल 20 स्टाफ कार्यरत थे. इनके जिम्मे तब 29 गांवों की जिम्मेदारी थी. पुलिस सहायता केंद्र का उन्नयन करने की घोषणा के एक साल बाद वर्तमान में एक प्रभारी एएसआई, 3 आरक्षक, 2 नगर सैनिक है तथा प्रधान आरक्षक वर्तमान में नहीं हैं. सहायता केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों की संख्या 29 से बढ़ाकर 36 कर दी गई है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मंत्री बने मोहन मरकाम, शपथ के बाद अब विभागों के बंटवारे की तैयारी
जर्जर भवन में पुलिस सहायता केंद्र
पोड़ी बचरा में स्थित पुलिस सहायता केंद्र जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. बरसात के इस सीजन में भवन के छत से पानी टपक रहा है. इसके बीच किसी तरह पुलिस सहायता केंद्र संचालित की जा रही है. फाइलों को भीगने से बचाने की मशक्कत करनी पड़ती है. वहीं टपकते भवन के नीचे कार्य करने की मजबूरी बनी हुई है.
पहले संचालित होता था स्कूल
जानकारी के अनुसार जिला गठन से पूर्व उक्त पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना हुई है. तब उक्त स्थान पर एक स्कूल संचालित हुआ करता था. इसी पुराने भवन में पुलिस सहायता केन्द्र शुरू कर दिया गया. सालो बीत जाने के बाद भी पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने पोड़ी बचरा में पुलिस के लिए एक स्थायी भवन भी स्वीकृत नहीं करा सके. लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले पुलिस कर्मी खुद असुरक्षित घरो में निवास कर रहे हैं.
पुलिस थाना के लिए अनुशंसा
जानकारी के अनुसार अब उक्त पुलिस सहायता केन्द्र को पुलिस थाना के रूप में उन्नयन किए जाने का प्रस्ताव है. वर्तमान में पुलिस सहायता केन्द्र पोड़ी बचरा कोरिया जिले के हिस्से में है, लेकिन इसका थाना खडगवां आता है, जो मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में है.