Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर की सड़को पर सुरक्षित आवागमन के लिए आवारा मवेशी व्यवधान उत्पन्न कर रहे है. लंबे समय से इस तरह की समस्या बनी हुई है. इससे निजात दिलाने की दिशा में कोई ठोस पहल अब तक नही की गयी है. पशु पालक अपने पशुओं को इस समय खुले आम छोड़ दे रहे है. मवेशी शहर क्षेत्र में विचरण करते रहते हैं. बाजार स्थल के अलावा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो पर आवारा पशु दिखाई देते हैं. दिन के समय आवारा पशु इधर-उधर विचरण करते नजर जाते है. जो आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे है.


इसके अलावा सड़कों पर भी विचरण करते हैं, जिससे कि सड़क पर यातायात व्यवधान उत्पन्न होता है. शहर के मुख्य मार्ग पर दिन भर वाहनों की आवाजाही होती रहती है. इस दौरान कई लोग फर्राटा भरते हुए वाहन चालन करते हैं, ऐसे में आवारा पशुओं के सड़को पर विचरण करने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. आए दिन सड़क पर आवारा मवेशियों की वजह से छोटी मोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. शहर में यह कोई नई समस्या नहीं है, लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है लेकिन इससे निजात दिलाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है. इसके कारण शहर के कई मार्ग पर पशुओं के विचरण करने के कारण सुरक्षित आवागमन नहीं है. दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.


आवारा पशुओं की नहीं होती धरपकड़


बैकुंठपुर शहर में स्वच्छंद घुमने वाले पशुओं को धरपकड़ करने की कार्रवाई भी नहीं की जा रही है. जबकि नगर पालिका के पास काउ कैचर वाहन भी उपलब्ध हैं जो बेकार खड़ी पड़ी हुई है. जबकि इस दौरान शहर के अनेक क्षेत्रों में पशु विचरण करते रहते हैं जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार को लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है.


गौठान में लाखों खर्च किये पर लाभ नहीं 


प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक गौठान योजना ग्राम पंचायतों के साथ शहरी क्षेत्रों मे भी संचालित है. गौठान निर्माण के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिये गए. इसके बावजूद गौठान योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. गौठान बने हैं लेकिन मवेशी सड़क पर विचरण कर रहे हैं. इसका उपयोग कराने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है.