एक्सप्लोरर
Advertisement
Koriya Earthquake: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.6 रही तीव्रता
Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रात 12:38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है.
Earthquake in Koriya: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया (Koriya) जिले में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इस भूकंप से अब तक कोई नुकसान की ख़बर नहीं है, लेकिन एक ही इलाके में हाल ही में दो बार भूकंप का आना चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इससे पहले कोरिया जिला मुख्यालय के पास बीते 11 जुलाई की सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर 4.3 रिक्टर तीव्रता वाला भूकंपीय झटका महसूस किया गया था.
वहीं गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात फिर से उसी क्षेत्र में रात 12 बजकर 38 मिनट पर 11 जुलाई की तुलना में अधिक तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इसकी तीव्रता मौसम विज्ञान के भूकंप अनुभाग की ओर से 4.6 रिएक्टर मापी गई है. भूकंपीय तरंग का एपीसेंटर भूसतह से लगभग 16 किलोमीटर जमीन के भीतर था. साथ मोडरेट श्रेणी का भूकंप था, जिसमें कच्चे मकान या भूसतह पर बने कमजोर बनावट को क्षति पहुंचाने में सक्षम था.
ये भी पढ़ें- Bastar News: छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में चूहों को मारने का दिया टेंडर, मरीज का ग्लूकोज चट कर रहे चूहे
भूकंप आने के बाद दो लोग इस तरह हुए घायल
इस बीच रात में चरचा एसईसीएल माइनिंग इलाके में दो कर्मचारी निरीक्षण के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए. तब दोनों कर्मचारी डरकर भागने लगे तो गिरने से उन्हें चोट आई हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा भूकंप के किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि रात 12:38 मिनट पर 4.6 रिक्टर तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों को भेजकर मौके का मुआयना कराया गया. कोई नुकसान की ख़बर अब तक नहीं आई है.
उन्होंने कहा कि केवल चरचा के एसईसीएल माइनिंग इलाके में रात में भूकंप के दौरान दो कर्मचारी निरीक्षण कर रहे थे, तभी भूकंप के झटके महसूस होने पर वे भागने लगे, जिससे उनको गिरने से हल्की चोट आई है. एहतियातन उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion