Koriya News: एक बार फिर चर्चा में आईं IAS ऑफिसर नम्रता जैन, देश को टीबी मुक्त बनाने में दिया ये योगदान
छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारी नम्रता जैन एकबार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना योगदान दिया है.
Chhattisgarh News: बीते साल 2021 के सितंबर माह में छत्तीसगढ़ के 2019 बैच की आईएएस अफसर नम्रता जैन (IAS Namrata Jain) ने महासमुंद कोर्ट में अपने करीबी मित्र और ट्रेनी आईपीएस अशोक कुमार रखेचा के साथ शादी रचाकर खर्चीली शादी रोकने का संदेश दिया था. अब यह आईएएस अफसर वर्तमान में कोरिया जिला पंचायत सीईओ का दायित्व संभाल रही हैं और एकबार फिर अपने काम से चर्चा में हैं.
टीबी मरीज को लिया गोद
आईएएस नम्रता जैन ने एक टीबी मरीज को गोद लेकर देश को टीबी मुक्त बनाने का संदेश दिया है. टीबी मुक्त देश का संदेश देने में कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह भी साथ हैं. कलेक्टर ने भी एक टीबी मरीज को गोद लेकर टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने की बात कही है. जिले को 2023 तक टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह और जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने पहल करते हुए एक-एक टीबी मरीज को सहभागिता के रूप में पोषण आहार बास्केट देने में सहयोग की बात कही है.
2025 तक देश को टीबी मुक्त करना है लक्ष्य
बता दें कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत टीबी मरीजों को उपचार और पोषण आहार में समुदाय की सहभागी बनाना है और मरीजों को अतिरिक्त सहायता उपलब्ध करानी है. इसका उद्देश्य सामाजिक योगदान के जरिए टीबी के उपचार में मदद करना है. विकासखंडों, शहरों और वार्ड को टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित करना है ताकि मरीज टीबी की जांच, उपचार, पोषण और आहार के प्रति अधिक जागरूक हो और मदद सरलता तक पहुंच पाए. इसके तहत बीमारी के संबंध में फैली हुई सामाजिक भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाना है.
ये भी पढ़ें -