(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरिया में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री बढ़ी, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा
Chhattisgarh News: कोरिया में अंग्रेजी शराब महंगी होने से तस्करों की चांदी हो गयी है. अब हाथ भट्ठी में तैयार महुआ शराब की बिक्री के मामले बढ़ गये हैं. एक हफ्ते में पुलिस ने कार्रवाई की है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से एक मुश्त टैक्स लगाने के कारण अंग्रेजी शराब की कीमत बढ़ गयी है. अंग्रेजी शराब की कीमत में इजाफा ने तस्करों की चांदी कर दी है. अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री बढ़ गई है. पिछले एक सप्ताह से कोरिया पुलिस महुआ शराब बेचने वाले आरोपियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. एक सप्ताह में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के अनेक मामले दर्ज किये गये हैं.
अंग्रेजी शराब महंगी होने से तस्करों की हुई चांदी
आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्यवाही भी की गयी है. सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध महुआ शराब को बेचने की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महुआ शराब बिक्रेता के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है.
आरोपी हाथ भट्ठी में तैयार महुआ शराब बेचने जुनापारा से बैकुण्ठपुर की ओर जा रहा था. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से हाथ भट्ठी की बनी 12 लीटर महुआ शराब बरामद की. आरोपी की पहचान बसंत उर्फ गुडडु पिता रवि चरण निवासी जूनापारा के रूप में हुई है.
अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के बढ़े मामले
7 अप्रैल को भी चरचा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 27 लीटर अवैध महुआ शराब की बरामदगी की थी. आरोपी सागर देवांगन निवासी कॉपरेटिव लाईन चरचा नेपाल गेट पानी टंकी के पास 15 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब बेचने की फिराक में था. सूचना मिलने पर पुलिस ने अवैध महुआ शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की. दूसरे मामले में चरचा पुलिस ने मछली मार्केट पुलिया के पास कार्यवाही की. प्लास्टिक डिब्बा में 12 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब गुलशन कुजूर से बरामद हुई. गुलशन कुजूर महुआ शराब बेचने के लिए घूम रहा था. पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्यवाही की है.
IED Blast In Bijapur: लोकसभा चुनाव से पहले बीजापुर में IED ब्लास्ट, STF के दो जवान घायल