कोयले का अवैध कारोबार, 6 साल में तीन लोगों ने गंवाई जान, सुरंग बनाकर करते हैं चोरी
Chhattisgarh News: कोयला तस्कर कोयले को पिकअप एवं बाइक में लादकर पटना क्षेत्र में संचालित अवैध ईंट भट्ठों के अलावा कोरिया जिले से बाहर महंगे दाम में बेच रहे हैं.
Koriya Illegal Mining: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का पटना थाना क्षेत्र सालों साल से अवैध कोयले के कारोबार का प्रमुख केंद्र रहा है. सरकारे बदली, अधिकारी बदले, नये सरकारे आयी, नये अधिकारी आये सब कुछ बदला पर जो नहीं बदला वह है इस क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार. तब भी इस थाना क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार बेखौफ चल रहा था और आज भी चल रहा है.
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के इस पटना थाना इलाके में बंद खदानों, ट्रकों, रेलवे साइडिंग समेत पहाड़ में अवैध सुरंग बनाकर अंडर ग्राउंड अवैध कोयला निकालने के दौरान पिछले 6 साल में तीन की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके अवैध कोयला चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस एवं एसईसीएल प्रबंधन नाकाम साबित रही हैं.
एसपी को सौंपा गया हैं ज्ञापन
गौरतलब है कि हर दिन सैकड़ें टन अवैध चोरी का कोयला पिकअप में लोड कर अवैध ईंट भट्ठों में खपाया जा रहा है. मामले को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवैध कोयला खदान बंद करने की मांग भी की गई है. पटना क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहे कोयला चोरी एवं एसईसीएल व वन विभाग के जंगल की भूमि में संचालित अवैध कोयला खदानों को बंद कराने एसईसीएल श्रमिक संगठन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पटना पुलिस के साथ साथ एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है.
कोयला चोरों पर की जा रही है कार्रवाई
लेकिन अब तक कोयला चोरी रोकने ठोस कार्रवाई नहीं की गई हैं. जिसके चलते कोयला तस्करों के हौसले बुलंद हैं. सूत्र बताते हैं कि बेखौफ होकर कोयला चोर पटना थाना के आस-पास से ही कोयला तस्कर पिकअप में कोयला लोड कर निकल जाते हैं, जबकि बीच बीच में पटना पुलिस द्वारा कोयला चोरों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
जान जोखिम में डाल कर करते हैं कोयला खनन
जानकारी के अनुसार रेलवे से कोल ट्रांसपोर्ट के लिए कटोरा साइडिंग, कोल ट्रांसपोर्ट में लगे वाहनों से सांठगांठ कर बीच सड़क पर ट्रक रोक कर, चलती मालगाड़ी से एवं वन विभाग के जंगल में एक दो नहीं 6 से अधिक सुरंग बनाकर अवैध कोयला निकाला जा रहा है. वन विभाग के पहाड़ों में संचालित अवैध कोयला खदान में 200 से 250 रुपये कमाने के लालच के चलते ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर कोयला खनन करते हैं और कोल माफिया उसी कोयले को अधिक दाम में बेच रहे हैं.
ऊपर से नीचे तक पहुंचती है हिस्सेदारी
कोयला तस्कर कोयले को पिकअप एवं बाइक में लादकर पटना क्षेत्र में संचालित अवैध ईंट भट्ठों के अलावा कोरिया जिले से बाहर महंगे दाम में बेच रहे हैं. कुल मिलाकर इस क्षेत्र में कोयले के अवैध काले कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा पाने में इस जिले की पुलिस और एसईसीएल नाकाम रही है यह कहा जाये तो कोई गलत न होगा. कहा जाता है कि इस अवैध काले कारोबार के हिस्सेदारी ऊपर से नीचे तक पहुंचती है शायद इसलिए ही इस कारोबार को आज तक बंद नहीं कराया जा सका.
अब तक तीन लोगों की जा चुकी है जान
कोयला चोरी के इस कारोबार में भले ही कुछ नकाबपोश लोग लाखों रुपये कमा रहे है लेकिन इस दौरान कई लोगों की चोरी के कारण जान भी जा चुकी है. क्षेत्र के मुरमा देव खोल में संचालित अवैध कोयला खदानों में बीते करीब 6 सालों के भीतर दो बड़े हादसे हुए जिसमें अवैध कोयला खदान का चट्टान के धसकने से पत्थर के नीचे दबने से 2 कोयला चोरों की मौत हो गई थी.
वहीं चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करने के दौरान दुर्गा मंदिर के पास दो बार घटना हुई, जिसमें एक ग्रामीण का हाथ कटा था और दूसरे की मौत हाईटेंशन 24 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी. ट्रेलर से कोयला उतारने के दौरान कटोरा में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी.
अनेक चिन्हित जगह है अवैध कोयले के
कोरिया जिले के इस पटना थाना एवं वन विभाग के क्षेत्र में अनेक स्थानों पर कोल माफिया सुरंग बनाकर कोयले की तस्करी कर रहे है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन जगहों में ग्राम पंचायत मुरमा के देव खोल, ग्राम पंचायत अंगा, नांग डबरा, जाम घाट, ग्राम पंचायत कटकोना, कटकोना पारा, पांच नम्बर की पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में स्थित ऊंची पहाड़ियों के नीचे 6 स्थानों पर अवैध सुरंग बनाकर कोल माफिया कोयले की तस्करी कर रहे हैं.
ट्रेलरों से कोयला चोरी की जा रही हैं
इतना ही नहीं एसईसीएल के चालू एवं बंद खदान से भी कोयला चोरी करने की घटना कई बार सामने आई हैं. वहीं कटोरा में स्थित एसईसीएल के साइडिंग से, चलती मालगाड़ी से एवं पटना, करजी, गिरजापुर, टेंगनी, शिव प्रसाद नगर मोड़, टेमरी व सोरगा में कोल ट्रांसपोर्ट में लगे ट्रेलरों से कोयला चोरी की जा रही हैं.
कटोरा साईड़िग में आरपीएफ के जवान भी तैनात रहते हैं उसके बाद भी कोयला चोर आसानी से कोयला चोरी कर लेते हैं. इस संबंध में पटना थाना प्रभारी शीतल सिदार ने कहा कि कोयला चोरों पर लगातार कार्रवाई हो रही है और आगे भी कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें: अम्बिकापुर में मवेशियों से बढ़ी परेशानी, ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होने के साथ हो रही दुर्घटनाएं