Earthen Mine Collapses In Koriya: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक बड़े हादसे की सूचना मिली है. जिले में एक मिट्टी की खदान के धंसने से कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है. इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है. मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के खड़गवां प्रखंड के अंतर्गत गढ़तार गांव का है. यहां बुधवार की शाम करीब 6 बजे मिट्टी की खदान धंसने से यह हादसा हुआ. ये चारों लोग खदान में घुसकर मिट्टी निकाल रहे थे. इसके अलावा खदान से चार अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, वहीं एक ग्रामीण अभी भी लापता है जिसकी तलाश जारी है.


जानकारी के अनुसार गांव के पुरुण और महिलाएं बुधवार की शाम गढ़र गांव में स्थित चुई खदान से मिट्टी निकालने गए थे. गढ़तार के मौहारीपारा रोड पर स्थित लोहरिया नदी के पास मिट्टी की अवैध खदान है. शाम करीब 6 बजे यह खदान अचानाक धराशाई हो गई, जिसकी चपेट में 5 पुरुष व कुछ महिलाएं आ गईं.


खदान के बाहर मौजूद अन्य लोगों और बच्चों ने दौड़कर हादसे की सूचना गांववालों को दी. सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौक पर पहुंचे. खड़गवां पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया. कुछ देर खुदाई के बाद चार ग्रामीणों को मलबे से निकाला गया ये चारों लोग मृत पाये गए. वहीं मलबे में दबे पांचवें शख्स की तलाश जारी है.


मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल 
मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं जिनकी पहचान गढ़तार की मीराबाई, गढ़तार की मनमती और देवानीबांध की राम सुंदर के रूप में हुई है. वहीं चौथे मृतक का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है, वहीं पांचवे लावता शख्स के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.  लापता की तलाश में घटना स्थल पर अभी भी राहत व बचाव कार्य जारी है.  पुलिस व ग्रामीणों के अलावा  चिरमिरी और खडगवां से प्रशासनिक अमला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.


यह भी पढ़ें:


Doctor Chai Wala: दिलों पर राज करते हैं UP के 'डॉक्टर चाय वाला', फ्री में देते हैं कइयों को दवाइयां, जानें दिलचस्प कहानी