Chhattisgarh: कोरिया में 56 बीएलओ पर गिरी गाज, वोटर कार्ड आधार से लिंक करने में लापरवाही, नोटिस जारी
Chhattisgarh News: बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार 296 मतदाताओं को आधार से लिंक करने का कार्य अभी बचा हुआ है. कई मतदाता अभी भी आधार नंबर देने में आना कानी करते नजर आते हैं.
Koriya News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का काम बीते अगस्त माह से शुरू किया गया. इसमें अपेक्षित गति नहीं लाने वाले बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इसके बाद भी काम में गति नहीं लाई जाएगी, तो एसडीएम द्वारा वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी. कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 227 मतदान केंद्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 66 हजार 58 मतदाता है, जिनका आधार लिंक का कार्य किया जाना है. इसमें से अब तक 1 लाख 39 हजार 762 मतदाताओं को आधार से लिंक किया जा चुका है. इसके साथ ही अब तक 25 हजार 296 मतदाताओं को आधार से लिंक करने का कार्य बचा हुआ है.
मतदाता नहीं दिखा रहे रुचि
इस कार्य को पूरा करने की डेडलाइन आगामी माह की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है. गौरतलब है कि इस कार्य में बीएलओ को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार मतदाताओं के घर पहुंचने पर घर पर मतदाता नहीं मिलते, जिसके कारण दुबारा संपर्क करना पड़ता है. यही कारण है कि बीएलओ को आधार लिंक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र के बीएलओ को मतदाता सूची को आधार से लिंक करने में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को लिंक कराने का कार्य कराया जा रहा है, जिसके लिए बीएलओ के माध्यम से यह कार्य कराया जा रहा है. सभी क्षेत्र के बीएलओ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन मतदाताओं में स्वयं पहल कर आधार लिंक कराने में रुचि नहीं दिखाई जा रही है.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची से आधार से लिंक करने का कार्य बीते 1 अगस्त से चलाया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं के मतदाता सूची को आधार से लिंक करने का कार्य कराया जा रहा था. कई मतदाता अभी भी आधार नंबर देने में आना कानी करते नजर आते हैं.
नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब
मतदाताओं के आधार लिंक कार्य करने में अपेक्षित गति नहीं लाने वाले बीएलओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया. जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 56 बीएलओ को निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया. जानकारी के अनुसार नोटिस जारी किए गए प्रत्येक बीएलओ को करीब 200 से ज्यादा मतदाताओं की सूची को आधार से लिंक करना है.
इस कार्य से जुड़े जानकारों का कहना है कि मतदाता सूची को आधार से लिंक करने के लिए बीएलओ के पास जाने की जरूरत भी नहीं है. मतदाता चाहे तो घर बैठे अपने फोन में संबंधित मोबाइल एप को डाउनलोड कर स्वयं ही अपने मतदाता सूची को आधार से लिंक कर सकते हैं. सभी मतदाता शत-फीसद अपना आधार लिंक कर इस कार्य में सहयोग प्रदान करें.
ये भी पढ़ें: Train Cancellation List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अचानक रद्द की गईं ये 8 ट्रेनें, इन गाड़ियों का बदला रूट