Train on Bilaspur-Chirmiri Route: छतीसगढ़ के कोरिया में बिलासपुर-चिरमिरी रूट में कोरोना के शुरुआती दिनों के समय से बंद ट्रेनों का संचालन अब तक शुरू नहीं किया गया है. ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने 5 बार रेलवे प्रशासन को पत्र लिखा और दो बार नागरिकों के साथ मिलकर विरोध-प्रदर्शन कर रेल रोको आंदोलन किया. फिर भी रेलवे के अधिकारियों ने इनकी मांग को नजरअंदाज किया. इससे नाराज विधायक ने आज अपने समर्थको के साथ बिलासपुर पहुंचकर डीआरएम (DRM) ऑफिस का घेराव किया.
रेल प्रशासन के इस रवैए से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश
बता दें कि मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने उनके पत्रों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर विरोध स्वरूप 7 सितंबर को चिरमिरी रेलवे स्टेशन में एक दिवसीय धरना दिया था. फिर 26 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन भी किया. इसके बाद भी अब तक रेल प्रबंधन कुम्भकर्णी निद्रा में है. रेल प्रशासन के इस रवैए से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है. इस मसले को लेकर आज मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल और उनके समर्थकों ने बिलासपुर डीआरएम कार्यालय का घेराव किया गया.
पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झूमाझटकी
कार्यालय घेराव की सूचना पर डीआरएम कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में आरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई थी. घेराव के दौरान पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई. जिसके बाद विधायक समेत 4 अन्य प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम से मुलाकात की.
मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
इस संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि चिरमिरी कोयलांचल क्षेत्र है, जहां से रोज मालगाड़ियों से कोयले का परिवहन किया जा रहा है. लेकिन क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए शुरू की गई ट्रेनों को कोरोना के बहाने बंद कर दिया गया है. देश भर में ट्रेनें शुरू हो गई है. ऐसे में कोयलांचल क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को दरकिनार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नही किया गया तो वह आने वाले दिनों में इससे भी उग्र आंदोलन करेंगे.
एबीपी न्यूज़ से चर्चा में विधायक डॉ. जायसवाल ने कहा कि लगातार हमने पत्र के द्वारा और सांकेतिक आंदोलन के द्वारा उनसे मांग करते रहे कि कोविड काल में जो ट्रेन बंद किए हैं उसे चालू करें. DRM से बात हुई तो उन्होंने कहा एक महीने के अंदर आपकी बातों को रेलवे बोर्ड में रखेंगे. उनसे दिशा निर्देश लेंगे. विधायक डॉ. जायसवाल ने आगे कहा कि भविष्य में ऐसे ही ट्रेन बंद रही तो बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें-