Koriya News: कोरोना काल में डाक्टरों की हौसला अफ़जाई के लिए देश भर में ताली थाली बजाए गए थे. लेकिन कोरिया से नए बने ज़िले के लोग अपने विधायक और महापौर को जगाने के लिए घंटी बजा रहे हैं. विधायक और महापौर की तस्वीर के सामने रखकर घंटी बजाई जा रही है. मामला कोरिया से अलग होकर बने मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी और सोनहत ज़िले के चिरमिरी नगर पालिक निगम का है. लोग विधायक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 


चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाने का विधायक ने दिया था आश्वासन


पिछले 15 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया से अलग मनेन्द्रगढ को ज़िला बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद चिरमिरी नगर पालिक निगम में मनेन्द्रगढ को ज़िला बनाने का लोगों ने विरोध किया. इससे बचने के लिए ज़िले के नाम में तीन प्रमुख स्थानों को जोड़कर चिरमिरी के लोगों का ग़ुस्सा शांत कर लिया गया था. लोगों का गुस्सा चिरमिरी के रहने वाले मनेन्द्रगढ विधानसभा से विधायक विनय जायसवाल के आश्वासन पर शांत हुआ. उन्होंने आश्वासन दिया था कि चिरमिरी को ज़िला मुख्यालय बनाया जाएगा.


Jashpur News: दिल्ली और यूपी वालों को भाया जशपुर की नाशपाती का स्वाद, इतने किसानों की बढ़ी आय


वादा पूरा नहीं होने पर लोगों ने जगाने के लिए अपनाया अनूठा तरीका


लेकिन अब जब मनेन्द्रगढ में ज़िला कार्यालय के विकास के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन की तरफ से 1 करोड 73 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई तो भरोसा टूटते देख चिरमिरी नगर पालिक निगम के लोगों ने मोर्चा बनाकर फिर विरोध शुरू कर दिया है. ग़ौरतलब है कि मनेन्द्रगढ के जौनपुर में आरटीआई भवन को फ़िलहाल ज़िला कार्यालय के रूप में संचालित किए जाने के लिए राशि जारी कर दी गई है. जिसके बाद 'चिरमिरी ज़िला बनाओ मोर्चा' के बैनरत तले लोगों ने एक बार फिर कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर अलग क़िस्म का विरोध शुरू कर दिया है. इस बार मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता ने हल्दीबाड़ी चौक पर विधायक और उनकी महापौर पत्नी कंचन जायसवाल की तस्वीर स्थापित कर दी है और दोनों को जगाने के लिए तस्वीर के सामने घंटी बजा रहे हैं. 


Bastar News: अब रायपुर से अंतागढ़ तक चलेगी डेमू स्पेशल ट्रेन, लंबे समय से उठ रही थी मांग