Chhattisgarh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले से छत्तीसगढ़ के कोरिया (Koriya) जिले में रमदहा वाटरफॉल (Ramdaha Waterfall) में पिकनिक मनाने गए 6 लोग डूब गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन लोगों का शव बरामद हुआ है जबकि तीन की तलाश जारी है. वहीं पानी में बह रही एक युवती को खतरे से बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि तीन लोगों का शव बरामद हुआ है जबकि तीन लोगों की तलाश जारी है. इसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
तीन लोगों की हुई मौत
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्तिथ वाटरफॉल का आनंद लेने के लिए मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से तीन परिवार के कुल 12 लोग गए थे. इनमें से सात लोग नहाने के लिए वाटरफॉल में गए. नहाते वक्त जलस्तर बढ़ गया और तेज धार में बहने लगे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से एक महिला को बचा लिया गया, जबकि अन्य छह लोग बह गए. इस दौरान लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन, NDRF और SDRF की टीमों ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया. रेस्क्यू के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं. प्रशासन द्वारा अभी भी रेस्क्यू कार्य जारी है.
Chhattisgarh News: स्वास्थ्य मंत्री और कर्मचारियों के बीच बातचीत का वीडियो वायरल, रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना
सीएम कर रहे हैं मॉनिटरिंग
बता दें कि मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कर रहे थे. इसके साथ ही अधिकारियों से मौके की जानकारी भी ले रहे थे. इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घायल युवती को इलाज के लिए व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं.