Suicide Case in Koriya: खुदकुशी के मामले ने कोरिया पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में ला दिया है. जनकपुर-भरतपुर में 40 दिन पहले खुदकुशी की घटना हुई थी. आरोप है कि पंचायत सचिव को खुदकुशी के लिए उकसाने वालों पर एफआईआर करने में पुलिस ने देरी की. फरार आरोपी की गिरफ्तारी करने के बजाय पुलिस ने खुलेआम घूमने की छूट दी. आरोपियों में सत्ताधारी दल कांग्रेस के भरतपुर ब्लॉक अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि रविप्रताप सिंह का नाम भी शामिल है.


विधायक के साथ दिखा खुदकुशी मामले का आरोपी


आरोपी खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के साथ प्रचार करते नजर आ रहे हैं. विधायक के साथ चुनाव प्रचार करते आरोपी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के अलावा विधायक के नाम से बने दो व्हाट्सएप ग्रुप में भी समर्थक फोटो को अपलोड कर रहे हैं. भरतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में च्यूर गांव के पंचायत सचिव छत्रपाल ने 22 फरवरी को फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी. मौके पर मृतक के पास से सोसाइड नोट मिला था.


सुसाइड नोट में पंचायत सचिव ने खुदकुशी का कारण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, जनपद सीईओ अनिल अग्निहोत्री और पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार पाण्डेय को बताया था. मामला शांत करने के लिए लंबी प्रक्रिया वाले अनुकंपा नियुक्ति का सहारा लिया गया. मृतक के पुत्र को घटना के चंद दिनों में ही अधिकारियों ने अनुकंपा नियुक्ति दे दी. बाद में मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया और इलाके की पूर्व विधायक चंपादेवी पावले, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाडे समेत कई बीजेपी नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया.


मां और बेटी की हत्या के मामले ओडिशा के पूर्व विधायक को आजीवन कारावास की सजा, जानें पूरा मामला


एसपी ने कहा आरोपियों को पकड़ने का प्रयास है जारी


सोसाइड नोट में लिखे तीनों लोगों के खिलाफ जनकपुर थाना में 306/34 की एफआईआर दर्ज की गई. फिलहाल पुलिस रिकार्ड में तीनों आरोपी फरार बताए गए हैं. आरोपियों को पुलिस तलाश करने की बात कह रही है. एसपी प्रफुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं. मामले में जांच जारी है, सबूत इकट्ठा करना है. अब FIR हुई है तो चालान भी होगा. आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है. खैरागढ़ उपचुनाव में प्रचार करने के मामले को दिखवा लेते हैं.


Bastar News: बस्तरवासियों को सीएम बघेल ने दी सौगात, नेहरू मेमोरियल पार्क का किया लोकापर्ण