Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने कमाल कर दिया है. मात्र डेढ़ माह में समूह की 12 महिलाओं ने मिलकर 28 हजार पेवर ब्लॉक बनाकर 22 हजार बेच डाले. पेवर ब्लॉक की बिक्री से 3.52 लाख की आमदनी हुई और 1 लाख रुपये का मुनाफा हुआ. इस काम से महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है. पड़ोसी राज्यों में भी कोरिया के बने पेवर ब्लॉक की डिमांड हो रही है. डिमांड में तेजी से समूह की महिलाओं का मनोबल बढ़ा है. 


पेवर ब्लॉक से आर्थिक मजबूती की तरफ महिलाएं


दरअसल, जनकपुर विकासखण्ड की महिला समूह गौठान आजीविका के रूप में पेवर ब्लॉक का निर्माण कर रहा है. घरेलू कामों में व्यस्त रहने वाली महिलाएं आज सफलता की नई इबारत लिख रहीं है. मात्र डेढ़ माह में समूह की 12 महिलाओं ने मिलकर 28 हजार पेवर ब्लॉक का निर्माण किया और 16 रुपये प्रति ब्लॉक की दर से 22 हजार पेवर ब्लॉक को बेच डाला. बेचे गए पेवर ब्लॉक की कीमत 3 लाख 52 हजार रुपए है और समूह को 1 लाख का मुनाफा हुआ. पेवर ब्लॉक बनाने वाले सुविधा स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष नीलिमा चतुर्वेदी बताती हैं कि 12 महिलाओं के जरिए जनकपुर गौठान में पेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य किया जा रहा है.


महिला समूह को बिहान से मिली बनाने की प्रेरणा


महिला समूह को बिहान से पेवर ब्लॉक निर्माण की प्रेरणा मिली और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण कर काम शुरू किया. ब्लॉक निर्माण के लिए आवश्यक कच्चा माल सीमेंट, गिट्टी, रेत जिले में ही उपलब्ध हो जाता है. हार्डनर इलाहाबाद से, ब्लॉक के लिए सांचा कानपुर से, वाइब्रेटर और मिक्सर कोरबा जिले से मंगवाया गया है. समूह के बनाये पेवर ब्लॉक से ग्राम नेरूआ, देवगढ़, हरचौका, डोंगरीपारा और सिंगरौली में पहुंच मार्ग का निर्माण हो रहा है. मुख्य सड़क से निर्धारित स्थल तक पहुंचने के लिए 200 मीटर लंबाई तक के पेवमेंट ब्लॉक पहुंच मार्ग बनाए जा रहे हैं. अभी हाल ही में विकासखण्ड जनकपुर के ग्राम पंचायत नेरूआ में पहुंच मार्ग निर्माण किया गया है. निर्माण के लिए कुल 30 हजार पेवर ब्लॉक का आर्डर समूह को मिला है. 


COVID 19 Cases: देश में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही है कमी, लेकिन इन राज्यों में अब भी सबसे ज्यादा केस


PM Modi के परिवारवाद वाले बयान पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- परिवार वाला झोला उठाकर नहीं भागेगा