Surajpur News: सूरजपुर (Surajpur)  अंचल की अधिष्ठात्री देवी मां बागेश्वरी के धाम (Bageshwari Mata Dham) में कुदरगढ़ महोत्सव (Kudargarh Festival) का भव्य और तीन दिवसीय विशाल आयोजन 26 मार्च से प्रारंभ होगा. कुदरगढ़ महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. साथ ही देवी के जसगीतों और लोकगीतों की परंपराओं के साथ ग्रामीण और पारंपरिक खेल कबड्डी और बॉलीबाल का भी जिला स्तरीय आयोजन किया गया है. 


सूरजपुर कलेक्टर इफ्फत आरा और जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने कुदरगढ़ महोत्सव 2023 की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही सफल आयोजन के लिए जिले के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए . कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन 26 से 28 मार्च तक तीन दिन का होगा. इस तीन दिवसीय महोत्सव में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति की झलक दिखेगी. साथ ही साथ इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ और जिले के स्थानीय उभरते कलाकार भी अपनी कला की शानदार प्रस्तुति देंगे. 


कई कलाकार देंगे  प्रस्तुति
कुदरगढ़ महोत्सव के पहले दिन 26 मार्च को डॉ. पूर्णा श्री राउत क्लासिकल डांस, मास्टर ओम अग्रहरि नन्हा सितारा और कला केंद्र सूरजपुर की प्रस्तुति, नासिर खान सूफी गायक, बीजीएम म्यूजिकल ग्रुप, दिलीप षडंगी भजन सम्राट, आमा पान के पतरी करेला और पान के दोना रायगढ़ द्वारा जगराता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. दूसरे दिन 27 मार्च को आनंदिता तिवारी कथक नृत्य खैरागढ़ विश्वविद्यालय, जाकिर हुसैन स्टार वॉइस ऑफ इंडिया फेम कोरबा, पुनीत ग्रुप जबलपुर द्वारा शिव तांडव, अलका चंद्राकर रायपुर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. 


तीसरे दिन 28 मार्च को संजय सुरीला सरगुजा, हाय रे सरगुजा नाचे फेम, पारंपरिक नृत्य समूह एचडी इवेंट फिलर प्रस्तुति, आरू साहू सिहावा सुआ बोलत हे फेम छत्तीसगढ़ी लोक गीत मुख्य आकर्षक के केन्द्र होंगे. सभी कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रारंभ होंगे. कुदरगढ़ महोत्सव में इसके अतिरिक्त पारंपरिक नृत्य, मानस मंडली एवं विविध खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा.


कुदरगढ़ मेले में उमड़ने लगी भीड़
चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले 15 दिवसीय कुदरगढ़ मेले में नवरात्र के दूसरे दिन ही भारी भीड़ उमड़ने लगी. मेले के साथ आस्था की देवी के दरबार में हाजिरी लगाने दूर-दूर से लोग कुदरगढ़ धाम पहुंचने लगे हैं. वहीं धाम में रायगढ़ से पहुंचे एक परिवार ने एक लाख रूपए का गुप्त दान भी दिया है. मेले ने भी अपना स्वरूप लेना प्रारंभ कर दिया है. इस बार कुदरगढ़ महोत्सव को लेकर भी पूरे क्षेत्र में खासा उत्साह का वातावरण निर्मित होने के साथ प्रशासन ने भी कसावट और मुस्तैदी के बीच पहले दिन से ही व्यवस्थाओं पर पूरी नजर रखी हुई है.


Chhattisgarh Police: नशे में धुत पुलिस इंस्पेक्टर ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर किया बवाल, करतूत CCTV में कैद