Chhattisgarh Politics: BJP नेता लता उसेंडी का कांग्रेस हमला, कहा- 'सरकार बनने के बाद कांग्रेसी विधायक और नेता...'
Chhattisgarh Election: बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने आगामी चुनाव को लेकर कहा, पार्टी ने 3 महीने पहले ही चुनावी तैयारी पूरी कर ली है. टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा ये BJP कोर कमेटी तय करेगी.
Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने है. चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी दल एक्टिव मोड में आ गये हैं. बीजेपी ने कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया, जबकि वर्तमान में सत्तारुढ़ कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. बीते दिनों बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर पौने पांच साल के कार्यकाल में राज्य सरकार की विफलता को उजागर करने का दावा किया. बस्तर में भी बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने प्रेसवार्ता कर आरोप पत्र को जारी किया, इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशान साधा.
लता उसेंडी ने उनके विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी नेताओं के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट मक्का प्रोसेसिंग प्लांट, कोंडागांव से विधायक और कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम को लेकर कई गंभीर आरोप लगाये. लता उसेंडी ने मोहन मरकाम के कार्यकाल को फेल बताया. कोडागांव विधानसभा सीट से लता उसेंडी ने दोबार बीजेपी की टिकट के लिए दावेदारी करते हुए कहा कि उनकी चुनावी तैयारी पूरी है. हालांकि उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की कोर कमेटी तय करेगी कि टिकट किसे और कब मिलेगा.
पौने पांच साल से विकास कार्य पूरी तरह हैं रुके
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी बीजेपी शासन काल में महिला बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं. इस बार भी कोंडागांव विधानसभा से टिकट के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं. सोमवार (4 सितंबर) को लता उसेंडी ने जगदलपुर में प्रेस वार्ता किया, यहां उन्होंने बीजेपी के द्वारा जारी किये गये आरोप पत्र को मीडिया के सामने पेश किया. लता उसेंडी ने कोंडागांव विधानसभा में विकास कार्य के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पिछले दो कार्यकाल में यहां के वर्तमान कांग्रेस के विधायक और कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने जनता को केवल ठगने का काम किया है. पौने पांच साल से विकास कार्य पूरी तरह रुके हुए हैं.
कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
लता उसेंडी ने आरोप लगाया कि सरकार बनने के बाद कांग्रेसी विधायक और नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने दावा किया कि भूपेश सरकार ड्रीम प्रोजेक्ट बताकार कोंडागांव में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट खोल रही है, लेकिन उसकी नींव बीजेपी ने रखी है. इस क्षेत्र के किसानों को लाभ देने के लिए सबसे पहले बीजेपी ने ही मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की नींव रखी थी और फाइल तैयार की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार इसे आनन फानन में लॉन्च करके अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता रही है. लता उसेंडी ने कहा कि इस प्लांट की धरातल पर जो स्थिति होनी चाहिए थी वह नहीं है, इस प्रोजेक्ट पर कांग्रेस का ग्रहण लग गया है.
मक्का प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर लता उसेंडी ने कहा, मुझे लगता है कि कांग्रेस की सरकार रही तो यह प्रोजेक्ट कभी सफल नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों से मक्का खरीदने की प्रक्रिया जारी रखने की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक यहां कोई काम शुरू ही नहीं हो पाया है. जब से कांग्रेस ने प्रोजेक्ट को अपने हाथ में लिया है तब से प्लांट के कार्य में ग्रहण लग गया है.
बीजेपी ने 3 महीने पहले पूरी कर ली चुनाव की तैयारी- लता उसेंडी
टिकट के दावेदारी और चुनावी तैयारी को लेकर सवाल पर लता उसेंडी ने कहा कि बीजेपी ने 3 महीने पहले ही सारी चुनावी तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि वे भी अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी हैं और कांग्रेस सरकार की विफलता एक-एक घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं. टिकट मिलने के सवाल पर लता उसेंडी ने कहा कि इसका फैसला बीजेपी की कोर कमेटी तय करेगी कि किसे टिकट मिलेगा और कब मिलेगी? फिलहाल उनकी चुनावी तैयारी पूरी है.