Liquor scam In Chhattisgarh: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गिरफ्तार करने और उनकी भूमिका की जांच करने की सोमवार को मांग की.


ईडी ने शनिवार को कथित घोटाले के संबंध में कांग्रेस नेता और रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई और शराब कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था.


शराब कारोबारी अनवर ढेबर की हिरासत के लिए शनिवार को रायपुर की विशेष पीएमएलए अदालत में दायर किए गए अपने आवेदन में ईडी ने दावा किया था कि एक सिंडिकेट द्वारा छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला किया गया, जिसमें राज्य के उच्च स्तरीय सरकारी अधिकारी, कुछ व्यक्ति और राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हैं.


दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की काली कमाई ?
जांच एजेंसी ने दावा किया कि अवैध शराब की बिक्री से दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की काली कमाई की गई.


‘AAP’ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘नीचे से ऊपर तक किसी सांठगांठ के बिना इतना बड़ा घोटाला संभव नहीं है. ऐसा सिंडिकेट चलाना किसी राजनीतिक नेता के बिना संभव नहीं है.’’


उन्होंने कहा कि इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल की भूमिका की जांच की जाए. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाए और उनसे पूछताछ की जाए.’’


Chhattisgarh Liquor News: छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाला? जानें- क्या है पूरा मामला और ED की जांच में अब तक क्या आया सामने


भारद्वाज ने की यह मांग
भारद्वाज ने यह भी मांग की कि ईडी इस मामले के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ भी करें.


उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी से भी पूछताछ की जानी चाहिए क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उनके काफी करीब हैं. ऐसा संभव नहीं है कि राहुल गांधी को उनकी नाक के नीचे हो रहे इतने बड़े घोटाले की खबर न हो.’’


यह पूछने पर कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी एकता बनाने के प्रयासों को समर्थन देने के बाद ‘AAP’ इस मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना क्यों साध रही है, इस पर भारद्वाज ने कहा, ‘‘कांग्रेस के लोगों ने ही हमसे कहा है कि जांच का सामना करने से नहीं डरना चाहिए.’’


गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अजय माकन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक बंगले की मरम्मत पर हुए 45 करोड़ रुपये के खर्च और कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले को लेकर ‘AAP’ पर निशाना साध रहे हैं.