(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Railway News: बिलासपुर मंडल क्षेत्र में 19 ट्रेनें रद्द, जानिए कौन-कौन ट्रेन रहेगी प्रभावित
Bilaspur: बिलासपुर मंडल क्षेत्र में तीसरी लाइन के लिए 23 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले काम को देखते हुए 19 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. जिसकी सूची रेलवे ने जारी की है.
Bilaspur Railway Division: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य दिनांक 23 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक किया जायेगा. इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी. इस निर्माण कार्य के कारण 19 ट्रेन का परिचालन प्रभावित होगा.
रद्द होने वाली गाडियां
-26 जनवरी 2022 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 27 जनवरी 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 22 व 29 जनवरी 2022 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 23 व 30 जनवरी 2022 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 23 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 22 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 23, 25 व 30 जनवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 24, 26 व 31 जनवरी 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 20 व 27 जनवरी 2022 को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 23 व 30 जनवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 25 व 28 जनवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 26 व 29 जनवरी 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 21, 26 व 28 जनवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 23, 28 व 30 जनवरी 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 23 व 30 जनवरी 2022 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 26 जनवरी व 02 फरवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 23 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 22 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 23 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की आशा करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-
Ujjain News: जब कॉलेज में प्रोफेसर और प्रिंसिपल के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल