Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. बस्तर (Bastar) जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरला तिवारी (Sarla Tiwari) ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. अब वह बीजेपी में शामिल हो गई हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव (Kiran Deo) की मौजूदगी में  सरला तिवारी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.


बताया जा रहा है कि आज (रविवार) सुबह ही सरला तिवारी ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया था और दो घंटे के भीतर बीजेपी ज्वाइन कर ली. सरला तिवारी का कहना है कि उन्होंने बीजेपी की रीति और नीति से प्रभावित होकर यह फैसला किया है. 


कुछ दिन पहले इस पूर्व विधायक ने छोड़ी थी कांग्रेस
विधानसभा चुनाव में मिली हार और फिर लोकसभा चुनाव करीब देखते हुए देशभर में अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और बडे़ नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. फरवरी महीने में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. दोनों ने सीएम विष्णु देव साय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. प्रमोद शर्मा जेसीसीजे के टिकट पर विधायक रह चुके हैं.  इसके अलावा अजित जोगी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अक्टूबर 2023 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. 


बीजेपी का कैंडिडेट घोषित
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. यहां 2019 चुनाव में बीजेपी ने 9 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई थीं. बीजेपी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है जबकि कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: हिदुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक नक्सली ढेर