Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: बस्तर में चुनाव चिह्न वितरण से पहले बीजेपी के बैनर पोस्टर और होर्डिंग पर बवाल मच गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष की शिकायत पर नगर निगम अधिकारियों ने सख्ती दिखाई.


जगदलपुर में कार्रवाई करते हुए 22 जगहों से बीजेपी के अवैध बैनर पोस्टर और होर्डिंग्स को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी. कार्यवाही नहीं होता देख जिला अध्यक्ष ने शिकायत केंद्रीय पर्यवेक्षक से की.


कांग्रेस जिला अध्यक्ष की शिकायत पर कार्रवाई


केंद्रीय पर्यवेक्षक का कहना है कि चुनाव चिह्न वितरण से पहले किसी भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल की तरफ से पोस्टर में चुनाव चिह्न का प्रकाशन नहीं किया जा सकता है, लेकिन बीजेपी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से चुनाव चिह्न आवंटन से पहले पोस्टर और होर्डिंग्स में चुनाव चिह्न का प्रकाशन किया है. इसलिए आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नगर निगम की टीम ने शहर में लगे कुल 22 होर्डिंग्स को जब्त करने की कार्रवाई की है.


हटाये गये बीजेपी के बैनर पोस्टर और होर्डिंग्स


कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि प्रत्याशी या राजनीतिक दल चुनाव चिह्न आवंटन के बाद चुनाव चिह्न का उपयोग कर सार्वजनिक रूप से बैनर पोस्टर और फ्लेक्स में प्रकाशन कर सकते हैं, लेकिन बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने चुनाव चिह्न आवंटन से पहले चुनाव चिह्न का उपयोग करते हुए सार्वजनिक रूप से जगदलपुर शहर और संसदीय क्षेत्र में बैनर पोस्टर और फ्लैक्स लगाया.


उन्होंने आदर्श आचार संहिता और चुनाव के सामान्य नियमों का खुला उल्लंघन बताया. उन्होंने बताया कि 29 मार्च को जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित में शिकायत की  थी, इसके बावजूद 30 मार्च तक नहीं हटाया गया. इसलिए केंद्रीय पर्यवेक्षक से शिकायत की. केंद्रीय पर्यवेक्षक ने मामले का संज्ञान लेते अवैध बैनर पोस्टर को हटाने का आदेश दिया. बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. 


कार्यकर्ताओं के जोश से उत्साहित कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह, चुनाव से पहले किया ये बड़ा दावा