Lok sabha Election: बीजेपी चुनाव पर्यवेक्षकों की टीम पहुंची बस्तर, एक-एक से बंद कमरे में चर्चा, 20 दावेदारों के नाम आए सामने
Chhattisgarh Lok sabha Election: बीजेपी के लोकसभा चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन यादव ने बताया कि पार्टी ने बस्तर में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. टिकट के दावेदारों में अब तक 20 नाम सामने आए हैं.
![Lok sabha Election: बीजेपी चुनाव पर्यवेक्षकों की टीम पहुंची बस्तर, एक-एक से बंद कमरे में चर्चा, 20 दावेदारों के नाम आए सामने Lok sabha Election 2024 BJPs Observers Team Reached Chhattisgarh Bastar to discuss plan for Lok sabha Election ann Lok sabha Election: बीजेपी चुनाव पर्यवेक्षकों की टीम पहुंची बस्तर, एक-एक से बंद कमरे में चर्चा, 20 दावेदारों के नाम आए सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/d4d95fdfe1411e5867ee92a31846425e1707290235565124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी (BJP) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर बीजेपी के बड़े पदाधिकारियो की बैठकों का दौर शुरू होने के साथ ही सांसद प्रत्याशी को लेकर मंथन भी शुरू हो गया है. बस्तर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी की रायशुमारी के लिए रायपुर से पार्टी पर्यवेक्षको की टीम बस्तर पहुंची है.
बस्तर पहुंची बीजेपी की टीम में पूर्व सांसद और पर्यवेक्षक मधुसूदन यादव, बस्तर लोकसभा प्रभारी रजनीश सिंह और सह-प्रभारी निरंजन सिंह शामिल हैं. मंगलवार की देर शाम बीजेपी के इन पर्यवेक्षकों ने बस्तर बीजेपी के पदाधिकारियो और टिकट की दावेदारी कर रहे पार्टी नेताओं की बैठक के साथ एक-एक कर टिकट के दावेदारों से बंद कमरे में चर्चा की. इसके अलावा बीजेपी के पदाधिकारियो से भी बंद कमरे में चर्चा की.
लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन
बताया जा रहा है कि बीजेपी से बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए टिकट के दावेदारों में अब तक 20 नाम सामने आए हैं. वहीं बुधवार सुबह भी बाकी बचे दावेदारों और पदाधिकारियों से पर्यवेक्षकों के द्वारा बंद कमरे में चर्चा के बाद यह रिपोर्ट पार्टी के आलाकमान को सौंपी जाएगी. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी जल्द से जल्द पार्टी अपने प्रत्याशियो के नाम घोषित कर सकती है. इधर मंगलवार को हुए इस बैठक में लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 6 जिलों के बीजेपी के पदाधिकारी और जगदलपुर मुख्यालय के सभी बड़े पदाधिकारी दावेदारों को लेकर रायशुमारी के दौरान मौजूद रहे.
दावेदारों से बंद कमरे में पर्यवेक्षकों ने की चर्चा
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन यादव ने बताया कि पार्टी ने बस्तर में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी तारतम्य में उनके तीन सदस्यीय टीम बस्तर पहुंची है और यहां बस्तर लोकसभा सीट से टिकट के दावेदारों के साथ सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी चल रही है, हालांकि दावेदारों से हो रही चर्चा को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है. दावेदारों से एक-एक कर बंद कमरे में ही चर्चा की जा रही है. इधर रायशुमारी के दौरान भाजपा कार्यालय में गहमा गहमी का माहौल देखने को मिला, टिकट पाने के लिए दावेदार एक-एक कर कमरे में अंदर जाते रहे और कुछ देर बाद वापस लौटते रहे. अंदर क्या सवाल पूछे गए, इसे पर्यवेक्षकों ने सार्वजनिक नहीं किया है.
6 जिलों के बीजेपी नेता पहुंचे जगदलपुर
बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले 6 जिलों के बीजेपी नेता जगदलपुर पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ नेता- पदाधिकारी ने बस्तर जिले से संभावित प्रत्याशी को टिकट देने की बात मांग रखी है. इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि जगदलपुर संभागीय मुख्यालय है, ऐसे में बस्तर जिले से सांसद प्रत्याशी चुना जाता है तो लोगों को उनसे मिलने में आसानी होगी. इधर इन हालातों में इक्का- दुक्का प्रत्याशी के नाम ही इसमें फिट बैठ रहे हैं, लेकिन पार्टी किसे टिकट देगी इस पर पार्टी के नेता और पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
20 से अधिक दावेदारों के नाम आये सामने
इधर बस्तर पहुंचे बीजेपी के पर्यवेक्षकों के सामने जिन पार्टी के पदाधिकारियों ने टिकट के लिए दावेदारी की है, उसमें पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व विधायक लछुराम कश्यप, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक बैदुराम कश्यप, अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री सुभाउराम कश्यप इसके अलावा अन्य दावेदार भी शामिल है, हालांकि बताया जा रहा है कि कुछ बीजेपी के नेता अयोध्या धाम गए हुए हैं, जिसके चलते वह मंगलवार को हुई इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन अभी पहले चरण की रायशुमारी में नेता- पदाधिकारियो की व्यक्तिगत राय और सुझाव लिए गए हैं, हालांकि इस सुझाव में बीजेपी नेता पदाधिकारी ने लोकसभा प्रभारी और सह- प्रभारी के सामने किन नामों पर सुझाव रखा है, इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)