Lok Sabha Election 2024: कांकेर से बीजेपी ने भोजराज नाग को दिया टिकट, सरपंच से बने विधायक, अब सांसदी का लड़ेंगे चुनाव
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी ने भोजराज नाग को अपना प्रत्याशी बनाया है. वे पूर्व सरपंच, पूर्व जनपद अध्यक्ष रहने के साथ ही पूर्व विधायक भी रह चुके हैं.
![Lok Sabha Election 2024: कांकेर से बीजेपी ने भोजराज नाग को दिया टिकट, सरपंच से बने विधायक, अब सांसदी का लड़ेंगे चुनाव Lok Sabha Election 2024 Chhattisgarh Bhojraj Nag got ticket from Kanker seat from BJP Know Political Career ann Lok Sabha Election 2024: कांकेर से बीजेपी ने भोजराज नाग को दिया टिकट, सरपंच से बने विधायक, अब सांसदी का लड़ेंगे चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/a15526a24be7746a734d3829c11e3c501710749902748743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर और कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है. दोनों ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी तरह से जुट गए हैं. इस बार बीजेपी ने इस लोकसभा सीट से ऐसे बीजेपी नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिनकी छवि बस्तर में धर्मांतरण विरोधी की है और स्थानीय आदिवासियों की संस्कृति के साथ-साथ पुरानी परंपरा के प्रति और कुल देवी-देवताओं के प्रति काफी आस्था भी रखते हैं. कांकेर लोकसभा से अन्तागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
भोजराज नाग पूर्व सरपंच, पूर्व जनपद अध्यक्ष रहने के साथ ही पूर्व विधायक भी रह चुके हैं. भोजराज नाग को स्थानीय आदिवासी बैगा के नाम से भी जानते है. वे कोंडागांव जिले के बड़ेडोंगर क्षेत्र के आमगांव में पहुंचे, जहां उन्होंने माता दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया और चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की.
2014 में अंतागढ़ विधानसभा से जीता था उपचुनाव
भोजराज नाग साल 2014 में अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव बीजेपी से जीत हासिल कर विधायक बने थे. उन्होंने सरपंच पद से अपनी राजनीति की शुरूआत की थी. 1992 में वे अंतागढ़ के गांव हिमोड़ा से सरपंच बने थे. इसके बाद वे साल 2000 से लेकर 2005 तक जनपद पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष पद पर रहे. इसके बाद साल 2009 से लेकर 2014 तक वे जिला पंचायत सदस्य भी बने. फिर 2014 में भोजराज नाग ने अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की.
कांकेर लोकसभा की 8 में से 5 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
कांकेर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 8 सीटें आती है, जिसमें से 5 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. वहीं तीन सीटों पर बीजेपी के कब्जे में है. 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में कांकेर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम की सबसे कम महज 16 वोटों से जीत हुई थी.
ये भी पढ़ें- Mahadev App Case: 'मेरी उम्मीदवारी से बीजेपी हार रही इसलिए...', ईडी ने दर्ज की FIR तो बोले भूपेश बघेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)