Chhattisgarh: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बस्तर (Bastar) में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में बीजेपी ने चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए जगदलपुर (Jagdalpur) में लोकसभा कार्यालय खोल दिया है. गुरुवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (Kiran Singh Deo) ने जगदलपुर में पार्टी के लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप, बीजेपी जिला अध्यक्ष, पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि आम चुनाव को देखते हुए प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी कार्यालय खोले जा रहे हैं. लोकसभाओं को क्लस्टर में बांटा गया है. साथ ही हर क्षेत्र में प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक की भी नियुक्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि बस्तर लोकसभा सीट के साथ प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने इस कार्यालय को खोला जा रहा है.
किरण सिंह देव ने और क्या कहा?
उन्होंने कहा "यहां आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए नई रणनीति तैयार करने के साथ-साथ पदाधिकारियों द्वारा समय समय पर कार्यकर्ताओं की चुनाव संबंधी बैठक ली जाएगी. जिस तरह से विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत लाकर जीत हासिल की है, उसी तरह पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. खासकर बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव में कांग्रेस का सफाया करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया जा रहा है, जिससे आने वाले चुनाव में बीजेपी को फायदा मिलेगा."
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए पार्टी नई चुनावी रणनीति तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता अभी से चुनावी समर के काम में जुटेगा. इसके अलावा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचने की भी जानकारी लेंगे. इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ता आने वाले समय में घर-घर में जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ ही बूथ स्तर पर चुनावी तैयारी शुरू करेंगे. किरण सिंह देव ने कहा कि पिछले पांच बार से बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी ही चुनाव जीत रही है.
किरण सिंह देव ने बजट पर दी प्रतिक्रिया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जरूर बीजेपी को इस सीट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार जीत हासिल करने के लिए बीजेपी की तैयारी पूरी है. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बस्तर लोकसभा सीट में जीत हासिल करने और केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने गुरुवार को पेश हुए केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
किरण सिंह देव ने कहा कि विकास की दृष्टि से ये बजट बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं इस दौरान उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के बजट पर दिए गए बयान को लेकर उन पर पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि दीपक बैज विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. विपक्ष हर मुद्दे पर रोता रहता है, लेकिन मोदी सरकार की अगुवाई में देश विकास की राह में अग्रसर है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में युवक की मौत, DRG जवान का भाई था मृतक