Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की नजर है. इसके लिए बीजेपी की युवा मोर्चा ने अभी से ही कमर कस ली है. अगले 2 महीने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा ने कार्यक्रम बनाया है. इसकी शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के बाद 26 दिसंबर से शुरू की जाएगी.
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अगले दो महीने में 6 बड़े प्रोग्राम
दरअसल, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट में से 2 सीट कोरबा और बस्तर लोकसभा कांग्रेस के कब्जे में हैं. बाकी 9 सीट बीजेपी की जीती हुई है. पिछले चुनाव में राज्य में बीजेपी विधानसभा चुनाव करारी हार के बाद 9 सीट जीत गई थी. इस बार विधानसभा चुनाव जीतकर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है. तो पार्टी ने सभी 11 सीट जीतने के लिए ताकत झोंक रही है. इसी लिए चुनाव से पहले ही जनवरी और फरवरी महीने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा ने 6 बड़े कार्यक्रम तैयार किया है.
पीएससी भर्ती में कथित गड़बड़ी पर अभ्यर्थियों से बातचीत
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने तय कार्यक्रम को लेकर बताया कि सबसे पहले मंडल सशक्तिकरण अभियान किया जाएगा. जोकि 2 चरण में होगा पहले चरण में 26-31 दिसंबर 2023 को होना है. इसमें जिला स्तर और मंडल स्तर में यह अभियान होगा. इसके बाद पीएससी घोटाले को लेकर 1-5 जनवरी 2024 तक छत्तीसगढ़ के सभी कोचिंग संस्थानों में अभियर्थियों से चर्चा करेंगे इस दौरान जाँच के विषय की बिंदु तैयार करेंगे.
अयोध्या जाने के लिए लोगों को घर घर जाकर न्योता देंगे
इसके बाद बीजेपी युवा युवा मोर्चा की टीम अक्षत वितरण में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के लिए बनाई गई समिति के सदस्यों के साथ बूथ स्तर तक घर-घर जाकर अक्षत व आमंत्रण पत्र देकर अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित करेंगे. फिर युवा उत्साह स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर 12-16 जनवरी 2024 के बीच सभी जिला केंद्रों में छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
छत्तीसगढ़ की खेल नीति को सुधारने के लिए रणनीति
इसके आगे बीजेपी युवा मोर्चा की टीम प्रदेश स्तरीय क्रीड़ा संघोष्ठी करवाएगी. इसमें छत्तीसगढ़ के खेल नीति में सुधार के उद्देश्य से खेल संघ के पदाधिकारी व खिलाड़ियों के साथ 25-30 जनवरी 2024 तक चर्चा कर करेंगे और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर में प्रतिनिधित्व के लिए योजना बनाई जाएगी. वहीं फरवरी महीने में नव मतदाता सम्मेलन किया जाएगा. इसमें एक लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा में दो स्थानों में एक महीने तक नवमतदाता सम्मेलन होगा.
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में आएंगे केंद्रीय मंत्री
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि भाजयुमो की कोर टीम की बैठक के बाद विभीन्न कार्यक्रमों की योजना बनी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भाजयुमो ने 11 लोकसभा की सीट जीताने का संकल्प दिया. मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन के आसा विश्वास जो भाजयुमो के ऊपर है वो पूरा कर के रहेंगे. जैसे हमने विधानसभा में किया है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि भाजयुमो के इन कार्यक्रमों में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री भी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे.