Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बीजेपी मुस्तैद है. चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिन शेष हैं. बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप 8 विधानसभा में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दूसरी तरफ बस्तर में बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठकों का दौर चल रहा है.
शनिवार को बीजेपी कार्यालय में 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बस्तर दौरे से पहले बड़ी बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, अजय चंद्राकर, बस्तर और कांकेर लोकसभा सीट के प्रभारी, सभी विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे.
पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे पर हुई चर्चा
लगभग 3 घंटे तक चली बैठक में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया गया. बस्तर छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक है. ऐसे में बीजेपी ने बस्तर पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. यही वजह है कि लगातार बीजेपी के केंद्र और राज्य स्तर स्तरीय नेताओं का बस्तर आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
सभी बीजेपी नेता महेश कश्यप के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. केदार कश्यप ने बताया कि शनिवार को भी जगदलपुर के बीजेपी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को 370 वोट प्लस करने का लक्ष्य दिया गया. मंशा कांग्रेस प्रत्याशी को 50 हजार वोट के भारी अंतर से हराने का है. उन्होंने बस्तर के साथ कांकेर सीट पर भी बैठक में जीत की रणनीति बनी.
3 घंटे की बैठक में जीत की बनी रणनीति
केदार कश्यप ने कहा कि 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर जिले के भानपुरी के छोटे आमाबाल गांव में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. बैठक में पीएम मोदी प्रस्ताविक बस्तर दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि बस्तर लोकसभा के 8 विधानसभा सीट से प्रधानमंत्री मोदी की सभा में लाखों लोगों की भीड़ जुटायी जा सके.
सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को दायित्व सौपा गया है. प्रधानमंत्री मोदी की सभा में लाखों भीड़ इकट्ठा की जाए. बैठक में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे पर चर्चा की गई. केदार कश्यप ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल सोमवार को दोपहर 12 बजे बस्तर पहुंचेंगे.
गंदे पानी को छानकर पीने को मजबूर हैं चांदामेटा गांव के लोग, चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी