Bastar Kanker Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर और बस्तर लोकसभा के प्रत्याशियों के लिए जमकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं, लगातार यह बस्तर में उनका तीसरा दौरा है, जब उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन और चुनावी सभा को संबोधित किया.


शनिवार को बकावंड ब्लॉक के किंजोली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है यही वजह है कि अब तक कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम पर फैसला नहीं कर पाई है.  कांग्रेस पार्टी डूबती नैया है और घोटालों के चलते राज्य सरकार के नेताओं में आपस में खींचतान मची हुई है.


80 लोग हुए BJP में शामिल
सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भूपेश टैक्स लगता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद हमने मोदी की सभी गारंटी को पूरी की है और जल्द ही बाकी बचे घोषणाओं पर भी काम किया जाएगा, इधर मुख्यमंत्री के सामने बस्तर विधानसभा के कांग्रेस महासचिव अमरनाथ मौर्य समेत रिटायर्ड 11 अधिकारी कर्मचारियों और कांग्रेस के 5 जनपद सदस्य के साथ कुल 80 लोगों ने सीएम के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया.


कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे नेता और कार्यकर्ता
दरअसल बस्तर में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, ऐसे में यहां कार्यकर्ताओं में जोश भरने और लगातार चुनावी सभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  बस्तर लोकसभा के अलग-अलग विधानसभा का दौरा कर रहे हैं, इसके साथ ही कांकेर लोकसभा के भी अलग-अलग विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. शनिवार को भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर विधानसभा के बकावंड ब्लॉक के किंजोली गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के साथ चुनावी सभा को संबोधित किया.


'BJP सरकार ने  बड़े-बड़े वादे को पूरे किये '
मुख्यमंत्री ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है और इन मामलों की लगातार जांच भी चल रही है , 5 साल में भूपेश सरकार ने केवल घोटाला किया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार बने केवल 3 महीने हुए हैं और इन तीन महीनों में BJP सरकार ने  बड़े-बड़े वादे को पूरे किये  है, और विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने जो  जनता के लिए  घोषणा पत्र जारी किया था उन सभी  वायदो को भाजपा सरकार पूरा करेगी.


कांग्रेस से कोई लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं
इधर चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बस्तर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का काफी बुरा हाल हो चुका है, कोई भी नेता चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे हैं, पिछले 5 सालों में  घोटाले के चलते  छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं में खींचतान मची हुई है, पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ही कई स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी पार्टी को छोड़ बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं, आज भी बकावंड विधानसभा से 80  कांग्रेसियों ने बीजेपी में प्रवेश किया है, इनमें से कांग्रेस के जनपद सदस्य के साथ ही कांग्रेस के महासचिव और रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही बस्तर और कांकेर लोकसभा सीटों में हार मानकर चल रही है इसलिए अपने प्रत्याशी का नाम तय नहीं कर पा रही है.


ये भी पढ़ें: Anti Naxal operation: छत्तीसगढ़ के पीड़िया मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सलियों को किया ढेर, आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान घायल