Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय का बड़ा बयान, बताया कितनी सीटों पर जीतेगी बीजेपी
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रमुख किरण सिंह देव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारी तैयारी लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा चुनाव के बाद से ही चल रही है.
![Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय का बड़ा बयान, बताया कितनी सीटों पर जीतेगी बीजेपी Lok Sabha Election 2024 Chhattisgarh CM Vishnu Dev Sai told how many seats BJP will win Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय का बड़ा बयान, बताया कितनी सीटों पर जीतेगी बीजेपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/37fbd858c1c338888fe796b671d6e9081709534228788489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. बीजेपी की ओर से शनिवार को 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. बीजेपी ने पहली लिस्ट में ही छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर नाम का ऐलान कर दिया है. इस बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने दावा किया है कि बीजेपी निश्चित रूप से 11 में से 11 लोकसभा सीटें जीतेगी.
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम साय ने कहा कि हम जो भी अच्छे काम करते हैं, कांग्रेस उसका विरोध करती है, यह उनका धर्म है और वह ऐसा करते रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रमुख किरण सिंह देव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारी तैयारी लोकसभा चुनाव के लिए पहले से ही चल रही है. बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के बाद से ही तैयारी में लगे हुए हैं. हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतना है.
#WATCH Raipur: Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai said, "... BJP will definitely win 11 out of 11 Lok Sabha seats...Congress opposes whatever good work we do, it is their 'dharma' and they keep doing that" (03/03) pic.twitter.com/xSalzyRE2q
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 4, 2024
जातीय समीकरण पर खास फोकस
बता दें छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी ने जातीय समीकरण पर भी खास फोकस किया है. यहां 11 सीटों में से तीन पर ओबीसी, चार सीटों पर एसटी और तीन सीटों पर सामान्य वर्ग के नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं एक सीट पर एससी वर्ग के प्रत्याशी को टिकट दिया है. जानकारों का मानना है कि बीजेपी आलाकमान ने जाति फैक्टर को ध्यान में रखकर इस बार टिकट वितरण किया है.
#WATCH | Jagdalpur, Chhattisgarh, On upcoming Lok Sabha elections, Kiran Singh Deo, Chhattisgarh BJP chief says, " Our preparations (for Lok Sabha elections) have been going on since earlier. BJP workers are on it...this is our way of working...our goal is to win all the 11 seats… pic.twitter.com/RCAgrYBoPD
— ANI (@ANI) March 4, 2024
195 उम्मीदवारों का नाम फाइनल
दरअसल शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. बता दें 195 उम्मीदवारों में से 34 केंद्र और राज्यों के मंत्री हैं, जबकि सूची में दो पूर्व मुख्यमंत्री हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर से जबकि मनसुख मंडाविया पोरबंदर से चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: महिला जिला अध्यक्ष समेत 7 नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, बीजेपी में हुए शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)