(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: 'बस्तर का बच्चा-बच्चा...', टिकट मिलने के बाद क्या बोले कांग्रेस नेता कवासी लखमा?
Bastar Lok Sabha Chunav 2024: बीते दिनों कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की. कांग्रेस ने इस बार बस्तर से कोंटा विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है.
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कोंटा के विधायक कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी जाने के बाद कवासी लखमा रविवार (25 मार्च) की देर शाम जगदलपुर मुख्यालय पहुंचे, यहां उनका कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
कवासी लखमा ने बस्तर लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर खुशी जताते हुए कांग्रेस आलाकमान शुक्रिया अदा किया. कवासी लखमा ने जगदलपुर पहुंच कर मंदिर, मस्जिद ,चर्च और गुरुद्वारा में मत्था टेका. इस मौके पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस सभी धर्मों को मानने वाली पार्टी है और बीजेपी के प्रत्याशी महेश कश्यप धर्मांतरण विरोधी चेहरा हैं. हम सभी धर्म के लोगों का सम्मान करते हैं."
लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कवासी लखमा ने कहा, "मुझे टिकट मिलने से पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है, भले बीजेपी ने 25 दिन पहले टिकट डिक्लियर कर दिया है." कवासी लखमा ने कांग्रेस में टिकट लेट से डिक्लेयर होने पर कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. चुनाव लड़ने के लिए कवासी लखमा को प्रचार के लिए एक दिन ही काफी है. बस्तर का बच्चा-बच्चा कवासी लखमा को जानता है.
'बीजेपी के पास नहीं है कोई मुद्दा'
दरअसल, शनिवार (23 मार्च) की देर रात कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी किया था. कांग्रेस ने इस बर बस्तर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा को टिकट दिया. रविवार (24 मार्च) की शाम कवासी लखमा जगदलपुर पहुंचने के बाद मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा पहुंचे और यहां सभी धर्म के लोगों से मुलाकात की.
इस मौके पर कवासी लखमा ने आरोप लगाते हुए कहा, "बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इस वजह से बीजेपी केवल धर्मांतरण को मुद्दा बना रही है, जबकि बस्तर में धर्मांतरण का एक भी मामला सामने नहीं आया है." उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी धर्म का सम्मान करती है और सभी धर्म के लोगों को लेकर चलती है.
पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर लखमा का तंज
पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा, "अभी चुनाव में 25 दिन बाकी है और कवासी लखमा को चुनाव प्रचार के लिए केवल एक ही दिन काफी है." लखमा ने दावा किया कि बस्तर का बच्चा-बच्चा कवासी लखमा को जानता है. कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के लगातार पार्टी छोड़ने के सवाल पर कवासी लखमा ने कहा, "यह प्रकृति का नियम है. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हम बीजेपी से कांग्रेस में प्रवेश कर रहे लोगों को माला पहना रहे थे."
दल बदलने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए कवासी लखमा ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है, तो बीजेपी के लोग कांग्रेसियों को पार्टी ज्वाइन करवाकर माला पहना रहे हैं." उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है, कई बीजेपी वाले कांग्रेस में भी शामिल हो रहे हैं.
बस्तर से कवासी लखमा ने किया जीत का दावा
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि इस बार बस्तर लोकसभा सीट से उनकी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब बीजेपी की सरकार बनी तो बीजेपी 3100 रुपये में धान खरीद रही है. यह मूल्य उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं दे रही है? लखमा ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो दिल्ली में जो कानून पास होगा वो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लागू होगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कोरबा में चाय और रोटी खाने के बाद भाई-बहन की मौत, पांच लोग अस्पताल में भर्ती