Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की रणनीति तैयार, CEC की बैठक में नाम फाइनल, भूपेश बघेल के लिए ये है प्लान
Chhattisgarh Lok Sabha Election: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. सूत्रों का कहना है कि भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ सकते हैं.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने बहुमत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इस बीच गुरुवार (6 मार्च) को कांग्रेस (Congress) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जो देर रात तक चली. इस बैठक के बाद सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को राजनांदगांव से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. इसके अलावा पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू राज्य की महासमुंद सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
संभावना है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं ज्योत्सना महंत को कोरबा सीट, तो शिव डहरिया को जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. जबकि केसी वेणुगोपाल भी अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
#WATCH | Delhi: Congress General Secretary KC Venugopal says, "We had the first central election committee regarding the parliament candidates. We finalised seats from Kerala, Karnataka, Telangana, Chhattisgarh, Delhi & Lakshadweep...The procedure is going on, formal announcement… pic.twitter.com/a15lHzBlKK
— ANI (@ANI) March 7, 2024
राजनंदगांव से बीजेपी ने किसे दिया टिकट?
बता दें कि बैठक से बाहर निकले वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी ने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, दिल्ली और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं और जल्द ही पहली सूची जारी की जाएगी. दरअसल बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. राजनंदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी ने संतोष पांडे को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस इनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टिकट देने का प्लान कर रही है.