Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा सीट से प्रत्याशी कवासी लखमा का कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिली हार का दर्द छलक उठा. उन्होंने सार्वजनिक रूप से पार्टी की हार का ठीकरा कांग्रेसियों पर फोड़ा. कवासी लखमा ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में आपसी गुटबाजी और भीतरघात की वजह से कांग्रेस की सत्ता चली गयी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में इतना दम नहीं कि कांग्रेस को चुनाव में मात देती.


कवासी लखमा की चुनावी सभा


प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा जोर शोर से चुनाव प्रचार कर हैं. चुनाव प्रचार के लिए मात्र 10 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में कवासी लखमा बस्तर लोकसभा क्षेत्र के हर गांव हर एक आदमी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.


जगदलपुर विधानसभा के चिंगपाल गांव में भी उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. संबोधन में कवासी लखमा का विधानसभा चुनाव की हार का दर्द छलक उठा. उन्होंने कांग्रेस की हार का एकमात्र कारण आपसी गुटबाजी और भीतरघात बताया.


कांग्रेस की गुटबाजी पर बरसे


कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जनता नहीं हरायी और ना ही बीजेपी से हार मिली बल्कि अपनों ने हराया है. उन्होंने स्थानीय बोली हल्बी में कहा कि कांग्रेस के विधानसभा चुनाव हारने की जानकारी सभी को है. हराने वाली बीजेपी नहीं है बल्कि कांग्रेस के लोग ही हैं.


कोई कहता है रेखचन्द जैन का आदमी है, कोई कहता है दीपक बैज का आदमी है और कोई कहता है राजमन बेंजाम का आदमी है, कोई कहता है मिथलेश स्वर्णकार का व्यक्ति है. लखमा ने कई जनपद पंचायत और जिला पंचायत चुनाव भी इसी कारण कांग्रेस को हारना पड़ा है. भीतरघात और आपसी गुटबाजी हार की सबसे प्रमुख वजह बनी. बीजेपी में इतना दम नहीं है कि कांग्रेस को चुनाव में हरा दे.


'राहुल गांधी पर मिलेगी जीत'


कवासी लखमा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में गलती नहीं दोहराना चाहिए. इसके लिए लोकसभा चुनाव में सभी को एक होकर लड़ना चाहिए. रेखचंद जैन, राजमन बेंजाम, मिथिलेश स्वर्णकार, दीपक बैज का आदमी होने के बजाय सभी को राहुल गांधी का आदमी होना चाहिए. कांग्रेस को चुनाव में जीत जीत राहुल गांधी के नाम पर लड़ने से मिलेगी.


लखमा ने चुनाव प्रचार में जन समर्थन मिलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का चुनाव प्रचार में भरपूर सहयोग मिल रहा है. ऐसे में जरूर बस्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जीत मिलेगी.


अमित शाह का राजनांदगांव का दौरा रद्द होने पर बोले दीपक बैज, 'BJP को हार का डर इसलिए ...'