Lok Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी की नजरें आने वाले लोकसभा चुनावों पर हैं. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. दोनों ही मुख्य दल यहां अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. किसके दावे में कितना दम है ये तो लोकसभा चुनाव के नतीजे बताएंगे लेकिन इससे पहले इंडिया टुडे-सीवोटर ने इसको लेकर सर्वे किया है, जिसमें ये जानने की कोशिश की गई है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीट मिल सकती हैं.
किसको कितनी सीटें?
इंडिया टुडे-सीवोटर के सर्वे के आंकड़े के मुताबिक इस बार छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 में से दस सीटें बीजेपी को मिलती दिखाई दे रही हैं, जबकि कांग्रेस के हिस्से में महज एक सीट आ सकती है. वहीं अन्य के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है. इसके अलावा अगर वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के अनुसार आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 53.9 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 38. 2 फीसदी वोट मिलता दिखाई दे रहा है.
पिछली बार ऐसे रहे थे नतीजे
वहीं अगर पिछले लोकसभा चुनावों के नतीजों पर नजर डाली जाए तो पिछले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 में से बीजेपी को नौ सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ दो सीटें आईं थी. पिछले लोकसभा चुनाव से पहले साल 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने नौ सीटें जीती थीं, क्योंकि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा है तो ऐसे में यहां कांग्रेस के लिए पहले से ज्यादा चुनौतियां होंगी.
ये भी पढ़ें