Chhattisgarh Lok Sabha 2024: छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान का आज अंतिम दिन था. शाम 6 बजे के बाद से चुनावी शोर थम गया है.


नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टी हेलीकॉप्टर से रवाना हुई. मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए वायु सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर इस्तेमाल किया गया. कांकेर के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में 9 मतदान केंद्र पहुंच विहीन हैं.


वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुए मतदान कर्मी


बुधवार की सुबह 7 बजे से पोलिंग पार्टी को रवाना करने का सिलसिला शुरू हो गया था. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मतदान दलों के साथ रवाना की गई है. कोयलीबेड़ा, छोटे बेठिया, पखांजूर के अंदरूनी इलाकों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कांकेर लोकसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में आता है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किये गये हैं. चुनाव आयोग ने 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए 76 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया.




सुरक्षा के लिए 50 हजार से अधिक जवानों की तैनाती


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से आज तक सड़क नहीं बन पाई है. कांकेर लोकसभा क्षेत्र में इस बार कुल 2090 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कांकेर जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 727 है. 285 मतदान केंद्रों की पहचान नक्सल प्रभावित के तौर पर की गयी है. इसके अलावा 56 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. 9 संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी को दो दिन पहले हेलीकॉप्टर से भेजा गया है. 377 सामान्य मतदान केंद्र हैं और 20 मतदान केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से शिफ्ट किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.


छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: कोर्ट ने रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा को ईडी की रिमांड पर भेजा