Lok Sabha Election 2024: बस्तर की सीट से लोकसभा में कौन होगा उम्मीदवार? अटकलों का दौर शुरू, रेस में ये नाम
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: बस्तर सीट पर लोकसभा चुनाव कौन लड़ेगा? इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही मंथन हो रहा है. इस बीच कुछ नाम भी चर्चा में हैं.
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: अब लोकसभा चुनाव में बस्तर (Bastar) से बीजेपी और कांग्रेस से कौन उम्मीदवार होंगे, इस बात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) सरकार में केदार कश्यप की मंत्रिमंडल में ताजपोशी के बाद बस्तर से एकमात्र महिला विधायक लता उसेंडी (Lata Usendi) का इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. वरिष्ठ होने के बाद भी लता उसेंडी को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि केंद्रीय नेतृत्व लता उसेंडी को इस बार बस्तर लोकसभा से टिकट दे सकती है. वहीं, कांग्रेस एक बार फिर बस्तर के वर्तमान सांसद और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) चुनावी मैदान में उतार सकती है.
वहीं हाल ही में दीपक बैज ने अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान इसके संकेत भी दिए हैं. उधर, लता उसेंडी की बात करें तो दो बार बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. वर्तमान में लता उसेंडी कोंडागांव की विधायक के साथ ही बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है. पुरानी आदिवासी नेता होने की वजह से इस सीट से बीजेपी में लता उसेंडी का ही नाम आगे चल रहा है.
बस्तर में राजनीतिक मामलों के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार सुधीर जैन का कहना है कि कोंडागांव विधायक लता उसेंडी 5 बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और तीन बार उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता, बीजेपी शासनकाल में दो बार मंत्री बनी, मंत्री पद में रहते हुए उन्होंने पूरे बस्तर को भली-भांति देखा और जाना है और यहां की प्रत्येक समस्याओं और बारीकियों का उन्हें अच्छा खासा अनुभव है. उनका राष्ट्रीय नेताओं से सीधा संपर्क है जो उनकी टिकट के डगर में सहायक बनेगा. केंद्रीय नेतृत्व इस सच से भी वाकिफ हैं कि लता उसेंडी के सांसद निर्वाचित होने के बाद उनकी सीट के उपचुनाव पर वह किसी अन्य प्रत्याशी को खड़ाकर विजय हासिल कर ही लेंगे.
यह भी कहा जा रहा है कि बस्तर में बीजेपी का दूसरा ऐसा कोई कद्दावर नेता भी नहीं है जिसे संपूर्ण बस्तर की सूझबूझ हो या फिर इसका प्रभाव हो. कांग्रेस से वर्तमान सांसद दीपक बैज एक बार फिर से इसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाने की संभावना ज्यादा है. सुधीर जैन का कहना है कि दूसरे नजरिये से देखा जाए तो बस्तर में अन्य प्रभावी नता भी नहीं है जिस पर कांग्रेस के द्वारा दांव लगाया जा सके. सांसद दीपक बैज दो बार 2013 और 2018 में चित्रकोट विधानसभा सीट से विधायक चुने गए और साल 2019 में बीजेपी लहर के बाद भी उन्होंने बस्तर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने में सफलता हासिल की. दीपक बैज के साथ-साथ कोंटा के विधायक कवासी लखमा भी बस्तर लोकसभा सीट के दावेदारों में से एक हैं. कवासी लखमा छठी बार कोंटा से चुनाव जीतकर आए हैं. और बस्तर के काफी लोकप्रिय नेता भी है.
ये भी पढ़ें- New Year 2024: नया साल में इन नए रूट पर फ्लाइट सेवा की होगी शुरुआत, बस्तरवासी भर सकेंगे उड़ान