'इनके नेता पाकिस्तानियों के...', BJP ने कवासी लखमा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पर लगाया आरोप
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: मंत्री केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस के ऊलजलूल बयानों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. कांग्रेस नेता पाकिस्तानियों के साथ और खालिस्तानियों के साथ खड़े नजर आते हैं.
Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में गुरुवार (11 अप्रैल) को वनमंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेसियों का संबंध आतंकवादियों और पाकिस्तान से होने का आरोप लगाकर एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. बस्तर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण के मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं के विवादित बयान बढ़ते जा रहे हैं. चुनाव प्रचार में दोनों ही प्रमुख दल एक दूसरे पर बयानबाजी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
दरअसल बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा इन दिनों लगातार विवादित बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं अब गुरुवार को वनमंत्री केदार कश्यप ने भी बड़ा बयान देकर बस्तर में राजनीतिक विवाद बढ़ा दिया है. केदार कश्यप ने इस बार कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर निशाना साधते हुए काफी गंभीर आरोप लगाए हैं कवासी लखमा के लगातार विवादित बयानों के बाद अब केदार कश्यप ने कहा कि 'कांग्रेस के नेताओं के बयान गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं. इससे पार्टी का वास्तविक चेहरा सामने आ गया है.'
'इनके बयान से किसी साजिश का अंदेशा होता है'
उन्होंने आगे कहा कि 'कांग्रेस के ऊलजलूल बयानों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. कांग्रेस नेता पाकिस्तानियों के साथ और खालिस्तानियों के साथ खड़े नजर आते हैं. इनके नेता नक्सलियों के साथ भी खड़े नजर आते हैं. इनकी राज्यसभा सांसद नक्सलियों को अपना भाई बताती हैं, तो वहीं इनके दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह नक्सलियों से समर्थन देने की अपील करते हैं. इसके अलावा ऐसे कई उदाहरण हैं जो यह साबित करने के लिए काफी हैं कि कांग्रेसियों के संबंध संदेहात्मक हैं और इसलिए इनके बयान से किसी साजिश का अंदेशा होता है.'
'बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि...'
केदार कश्यप ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 'कवासी लखमा ने हाल ही में पीएम मोदी को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. साथ ही छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी पीएम मोदी का सिर फोड़ देने जैसा बयान दिया था. ऐसे बयान किसी भी राजनीतिक दल के नेता को शोभा नहीं देते. उनके बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें पाकिस्तान, खालिस्तान और नक्सलियों से संरक्षण प्राप्त हो रहा है.
इसलिए इनके बयान से साजिश का अंदेशा होता है. बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा को नक्सलियों का संरक्षण प्राप्त है. हालांकि, वनमंत्री के बयान पर अब तक किसी कांग्रेस नेता का कोई बयान सामने नहीं आया है.'