Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) सोमवार (1 अप्रैल) की सुबह दिल्ली रवाना हुए. सीएम विष्णुदेव साय BJP की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में शामल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. अपने दिल्ली दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 'मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव घोषणा समिति में जगह दी और आज उसकी पहली बैठक है, इस लिए मैं बैठक के लिए दिल्ली जा रहा हूं.'


बता दें बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय घोषणापत्र समिति का ऐलान किया था. इस समिति का संयोजक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बनाया गया है. चर्चा है कि बीजेपी अपने घोषणापत्र में गरीब, युवा, किसान और नारीशक्ति के लिए बड़े वादे कर सकती है.






इस समिति का काम बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल होने वाले मुद्दों और वादों की पहचान करना है. वहीं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र में शामिल करने के लिए जनता की राय भी मांगी थी. इसके लिए पिछले महीने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दर्जनों वीडियो वैन को दिल्ली से रवाना किया था.


इस वैन का काम पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के कामों को जनता तक पहुंचाना था. साथ ही बीजेपी के घोषणापत्र के लिए लोगों के सुझाव भी इकट्ठा करना था. बीजेपी ने एक करोड़ लोगों से घोषणापत्र के लिए सुझाव लेने का लक्ष्य निर्धारित किया था.


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से BJP का अभेद्य किला बनी हुई हैं ये 6 सीटें, क्या कांग्रेस बढ़ायेगी टेंशन?