Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) लोकसभा सीट से कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) के तीर धनुष वाले बयान पर बवाल मच गया है. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) ने लखमा के इस बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों से जुड़े हुए लोग और नक्सली विचारधारा के लोग ही नक्सलियों की वकालत करते हैं और नक्सलियों के बदौलत ही वह राज करते हैं.
दरअसल बीते दिनों बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने पुलिस को भगाने के लिए तीर धनुष का इस्तेमाल करने की बात कही थी. जिसके बाद प्रदेश का सियारी पारा गर्म हो गया है. वहीं तीर धनुष वाले बयान पर छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी का यह बयान पुलिस सहित बस्तर में तैनात सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने वाला है. मंत्री नेताम ने कहा कि कवासी लखमा पर पहले भी कई तरह के आरोप लगते रहे है. जिसमें नक्सलियों के सहयोग करने का आरोप भी लगा है. उन्होंने कहा कि कवासी लखमा का बयान एक आपराधिक मामला है.
'यह अपराधिक मामला है'
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि 'कवासी लखमा के बारे में समय-समय पर तरह-तरह की बातें आती रही हैं. पहले भी कई आरोप लगे, जो आरोप लगे हैं उसमें एक आरोप नक्सलियों का सहयोग करने का है. ये नक्सलियों के सहयोग से ही उस क्षेत्र में राजनीति कर रहे हैं और उसी की वकालत करते हैं.'
नेताम ने आगे कहा कि 'शासन-प्रशासन का मनोबल तोड़ने के लिए, पुलिस बल का मनोबल तोड़ने के लिए इस प्रकार से जनप्रतिनिधियों के द्वारा बयान देना गलत है. मैं समझता हूं कि ये बहुत बड़ा अपराधिक मामला है.' बता दें कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम गुरुवार को बलरामपुर प्रवास पर थे और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्होंने कवासी लखमा के तीर धनुष वाले बयान पर तंज कसा.