Lok Sabha Elections News: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, वहीं छत्तीसगढ़ के पूरे 11 सीटों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी है, इधर बीजेपी के द्वारा प्रत्याशियों के नामो की घोषणा करने के बाद अब कांग्रेस भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है और इसको लेकर मंथन भी शुरू हो गया है.


छत्तीसगढ़ के सभी बड़े कांग्रेसी नेता कांग्रेस की स्क्रीनिंग बैठक में शामिल होने दिल्ली भी रवाना हो गए हैं, माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने प्रत्याशियों को टिकट देने में लेट लतीफी की थी उससे सबक लेते हुए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी जल्द ही लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी.


वहीं बस्तर संभाग के दो लोकसभा सीट जिसमें बस्तर और कांकेर में कांग्रेस से भी दावेदारों की लंबी लिस्ट है, हालांकि चुनिंदा कुछ नामों पर जल्द ही अंतिम मुहर लग सकती है.जानिए इन दोनों लोकसभा सीट में कांग्रेस से कौन-कौन उम्मीदवार टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं..


दीपक बैज को बस्तर से दोबारा मिल सकता है टिकट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद लोकसभा चुनाव में प्रदेश के 11 सीटों में कांग्रेस अपनी जीत के लिए प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव के प्रचार प्रसार में पूरी तरह से ताकत झोकने के लिए लगातार बैठक कर रही है. सोमवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई है जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, जिस तरह से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर लेट लतीफी बरती गई इसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इसी सप्ताह में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है.


आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर संभाग के दो लोकसभा सीट में प्रथम चरण में चुनाव होना है ऐसे में बस्तर और कांकेर की सीट में प्रत्याशी के चयन को लेकर भी पिछले कई दिनों से कांग्रेस में चर्चा चल रही है ,अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और वर्तमान में बस्तर के सांसद दीपक बैज बस्तर लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं.


दीपक बैज के अलावा कवासी लखमा के बेटे और सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी का नाम भी चर्चा में बना हुआ है. इन दो नाम के अलावा बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल और कोंडागांव के पूर्व विधायक मोहन मरकाम का नाम भी चर्चा में है, लेकिन माना यह जा रहा है कि बीजेपी से महेश कश्यप को टिकट मिलने के बाद बस्तर लोकसभा सीट से एक बार फिर से दीपक बैज का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है.


कांकेर लोकसभा सीट से इन चार नामो पर चल रही चर्चा
वहीं बस्तर लोकसभा सीट के साथ ही कांकेर लोकसभा सीट में भी कांग्रेस के कई उम्मीदवार टिकट के लिये अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं, दावेदारों में सबसे पहला नाम बीरेश ठाकुर का है जो इससे पहले भी सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन बीजेपी के मोहन मंडावी से उन्हें हार मिली थी,  इसके अलावा नरेश ठाकुर  भी  इस बार टिकट के लिए जोर राजमाइश कर रहे हैं, कांग्रेस में युवा नेता होने की वजह से संगठन में उनकी काफी अच्छी पकड़ है. ऐसे में नरेश ठाकुर का नाम भी जोरों पर है.


वहीं कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी भी उम्मीदवारों के लिस्ट में शामिल हैं और उनके नाम पर भी चर्चा चल रही है. इसके अलावा कांकेर लोकसभा में ही बालोद के रहने वाली छत्तीसगढ़ की पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया भी टिकट के दावेदारों में से एक है. महिला होने की वजह से इस बार माना जा रहा है कि कांकेर लोकसभा से उन्हें टिकट दिया जा सकता है. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा बीरेश ठाकुर के नाम पर हो रही है, माना जा रहा है कि बीरेश ठाकुर को दोबारा टिकट दिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh News: धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर काटा बवाल, 12 घायल