Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है BJP-कांग्रेस की परेशानी, जानें- आज हुए लोकसभा इलेक्शन तो किसको मिलेगी कितनी सीट
Lok Sabha Elections 2024: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ का ये सर्वे BJP और कांग्रेस की परेशानी बढ़ा सकता है. जानें- आज अगर लोकसभा इलेक्शन हुए तो कांग्रेस और बीजेपी को कितनी सीट मिलेंगी.
Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. दीगर है कि राज्य में सीएम भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार है. हालांकि साल 2019 में कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में कमाल नहीं कर पाई थी. कुल 11 सीटों में से सिर्फ 2 सीटें ही कांग्रेस के खाते में आई थी जो साल 2014 के आम चुनाव के मुकाबले सिर्फ 1 सीट ज्यादा थी. इस बीच कई सर्वे सामने आए हैं जिनमें लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े दावे किए गए हैं.
टाइम्स नाउ हिन्दी के सर्वे में दावा किया गया है कि अगर मौजूदा परिस्थिति में चुनाव हुए तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के वोट शेयर में ज्यादा अंतर नहीं रहेगा.सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव अगर आज हों तो कांग्रेस को कुछ सीटों का फायदा हो सकता है.
टाइम्स नाउ के सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 6-8 सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में आ सकती हैं. वहीं 3-5 सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. वहीं अन्य का खाता नहीं खुलने के आसार जताए गए हैं.
मिल सकता है इतना वोट शेयर
वोट शेयर की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी को 47.90 फीसदी, कांग्रेस को 44.70 फीसदी और अन्य के खाते में 7.40 फीसदी मत जा सकते हैं.
दीगर है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 11 में से 10 सीटें हासिल की थीं. वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 सीट आई थी. दूसरी ओर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 2 सीटें मिलीं थी. साल 2014 के आम चुनाव में वोट शेयर की बत करें तो भारतीय जनता पार्टी को 49.6 फीसदी, कांग्रेस को 39.09 फीसदी वोट मिले थे. इसके अलावा साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस, दोनों के मत प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई थी. बीजेपी को जहां 51.4 फीसदी वोट मिले थे वहीं कांग्रेस को 41.5 फीसदी मत मिले थे.