Love Jihad: जशपुर में लव जिहाद! गुस्साए लोगों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव, दी ये चेतावनी
Jashpur News: छत्तीसगढ़ में एक युवती का धर्म परिवर्तन करवाने और निकाह किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में लड़की के परिजनों समेत गुस्साए लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया.
Jashpur News: जशपुर ज़िले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. लव जिहाद का आरोप लगाकर परिजनों और सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया. इतना ही नहीं इस बवाल के दौरान सभी लोग आफ़िस के बाहर धरने में बैठ गए. दरअसल ज़िला मुख्यालय जशपुर की एक युवती के घर से लापता होने के बाद परिजनों ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की. बाद में पुलिस ने उसे एक धर्म विशेष युवक के घर से बरामद किया और बरामद करने के बाद पुलिस ने युवती को सखी वन स्टॉप केन्द्र में रखने की व्यवस्था की.
लव जिहाद वाले इस मामले में परिजनों ने युवती को अपने साथ ले जाने की मांग की. जिस पर पुलिस ने युवती की कांउसलिंग की. लेकिन कांउसलिंग में मामला उल्टा निकला. युवती ने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया पर मामले में उस समय जमकर बवाल हुआ जब युवती के धर्म परिवर्तन करवाने और उसके बाद निकाह किए जाने का शपथ पत्र सामने आया. शपथ पत्र के सामने आने के बाद बात जंगल में आग की तरह फैली और लोगों का आक्रोश सड़कों पर नज़र आने लगा. समुदाय के लोगों से भीड़ की नोंक झोंक भी हुई. लेकिन पुलिस और प्रशासन की समझाइस के बाद मामला शांत हो गया.
इस मामले के बाद शाम को ही युवती के समाज के सैकड़ों लोग एक जुट हुए और नारेबाज़ी करते हुए एसपी उमेश कश्यप को अपना ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की. युवती के परिजनों ने ये दावा किया है कि युवती मानसिक रूप से बीमार है और लंबे समय से उसका इलाज चल रहा है. इधर परिजनों ने ये भी आशंका जताई है कि कमजोर मानसिक स्थिति का फ़ायदा उठाकर युवती से शपथ पत्र में साइन कराया गया है. इतना ही नहीं जान से मारने और धर्म परिवर्तन के मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं होने की सूरत में आंदोनकारियो ने हिंदूवादी संगठन के साथ मिलकर प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
एसपी उमेश कश्यप ने दी ये अहम जानकारी
एसपी उमेश कश्यप के मुताबिक़ जशपुर के एक परिवार ने शिकायत की है कि उनकी पुत्री को एक समुदाय विशेष का व्यक्ति ले गया है और उससे शादी करना चाहता है. इनके आवेदन के साथ इनकी पुत्री का एक एफीडेविट भी लगा हुआ है. जिसमें ये स्पष्ट है कि लड़की 22 वर्ष की है यानी बालिग है. कश्यप ने कहा परिजनों की शिकायत पर जांच करा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले 2021 में भी इनकी पुत्री कहीं चली गई थी. जिसको अगले ही दिन ढूंढ कर उसकी काउंसलिंग की गई थी. तो वो अपनी मर्ज़ी से परिजनों के साथ घर चली गई थी. फिर अभी 6 नवंबर को उसके लापता होने की सूचना मिली. जिसके बाद युवती आई और अपनी मर्ज़ी से जाने वाला बयान दिया है. फिर इस मामले में पुलिस जांच करेगी और युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं है इस संबंध में कोई फैक्ट हमारे पास नहीं है. मेडिकल रिपोर्ट वाले फैक्ट पर हम आगे की जांच में कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: